खेल विभाग उत्तराखंड ने लिया अपने कब्जे में राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
देहरादून/देहरादून के रायपुर में स्थित राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है।
दरअसल पूर्व में स्टेडियम को निविदा के आधार पर मेसर्स आई०टी०यू०ए०एल० को दिया गया था जिस हेतु उनके द्वारा देहरादून इन्टीग्रेटेड अरीना लि० कम्पनी को निर्मित कर राज्य सरकार के साथ मई, 2018 में अनुरक्षण एवं संचालन हेतु अनुबन्ध गठित किया गया था।
उक्त कंपनी ने स्टेडियम के संचालन हेतु प्रर्याप्त वित्तीय संसाधन के अभाव में इन्सोल्वेन्सी हेतु मा. एन०सी०एल०टी में वाद भी दायर किया था।
कंपनी को नियमो का पालन करने के लिए नोटिस जारी किया गया लेकिन कंपनी के द्वारा ना तो नोटिस का जवाब दिया गया और ना ही उनके प्रतिनिधि बैठक में आये।
आज संस्था द्वारा परिसर को रिक्त कर दिया गया है एवं राज्य सरकार द्वारा जन हित में स्टेडियम को अपने नियंत्रण में ले लिया गया है।