श्री भारती पब्लिक स्कूल में फिटनेस जागरण संपन्न
Submitted by Ratan Gupta on 2 May 2024 - 1:54pm


बरेली/खेल जगत फाउंडेशन बरेली द्वारा नकटिया स्थित श्री भारती पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों से खेल एवं फिटनेस जागरूकता को लेकर वार्ता हुई।
फास्ट फूड से दूर रहें विद्यार्थी स्वस्थ शरीर के लिए पौष्टिक आहार का नियमित सेवन करें।
फिटनेस जागरण कार्यक्रम के साथ-साथ विद्यालय में आठ दिवसीय खेल प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन करने पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर श्री भारती पब्लिक स्कूल की निदेशक श्रीमती रानू चक्रवर्ती,प्रधानाचार्य श्रीमती शालिनी फर्नांडिस,फहीम अख्तर,गगन धूपड़,ललित शर्मा, नितिन कनौजिया,शिवम,मोहित, आरूसा खान,जूही नेगी,स्वाति चरण,शिवांगी सिंह,दीपा पाठक, फरीन अंसारी आदि मौजूद रहे।

राज्य:
स्थान: