आंवला के सर गंगाराम सरस्वती विद्यापीठ में शतरंज शिविर संपन्न
बरेली/ कीड़ा भारती,छात्रों में कन्सनट्रेशन बड़ाने एवं विचार शक्ति तेज करने के लिए बरेली सहित पूरे भारत में शतरंज खेल का व्यापक प्रचार एवं प्रसार करना चाहती है। इस खेल में पारंगत होने वाले विद्यार्थी जीवन में कभी असफल नहीं होते,इससे उनमें किसी भी समस्या को हल करने की शक्ति प्राप्त होती है और उनका किसी एक चीज में ध्यान केन्द्रित करना आसान हो जाता है। साथ ही एक निश्चित उम्र तक नेशनल शतरंज प्रतियोगिता जीतने वाले विद्यार्थियों को भारत सरकार पीसीएस लेवल की सरकारी नौकरी की सुविधा भी प्रदान करती है। वहुत जल्दी ही यह खेल बल्र्ड ओलंपिक का भी हिस्सा होगा। उपरोक्त उद्देश्य को पूरा करने के लिए क्रीड़ा भारती बरेली,बरेली के समस्त स्कूल/काॅलेजों में एक निशुल्क 3 दिवसिय शतरंज खेल प्रोत्साहन कैंप का आयोजन कर रही है,जो प्रतेक काॅलेज में 3 दिनों तक लगेगा। इस कैंप के माध्यम से शतरंज के शिक्षक विद्यार्थियों को शतरंज की वारीकियों से अवगत कराऐंगे एवं विद्यार्थियों से उनकी शतरंज खेल में की जाने वाली त्रुटियों के बारे में वताएंगे जिससे शतरंज खेलने वाले बच्चों के खेल में और निखार आएगा जिससे आगामी शतरंज प्रतियोगिताओं में वह लोग अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। इसी क्रम में आज एक कैंप की शुरूआत आँवला स्थित सर गंगाराम सरस्वती ज्ञान पीठ इण्टर काँलेज में की गई जिसमें करीब 65 वच्चों ने इस कैंप में शतरंज खेल को सीखा। क्रीड़ा भारती के डाॅ. शिव राम शर्मा एवं अनूप कुमार ने वच्चों को शतरंज के बारे में बताया तथा उसकी वारीकियों से परिचित कराया। इसके अलावा भी कई विद्यालयों में निशुल्क कैंप लगना फाइनल हो गया है। जो भी स्कूल/काॅलेज अपने यहाँ यह कैंप निशुल्क लगवाना चाहते हैं वह कृप्या अनूप कुमार से मो. ;7451995009द्ध, या डाॅ. शिव राम शर्मा ;9897019073द्ध पर संपर्क कर सकते हैं।