बहेड़ी के श्री सालिक राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में द्वितीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा बहेड़ी ब्लॉक में संपन्न
बरेली/ खेल जगत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर चल रही द्वितीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा कार्यक्रम के अंतर्गत आज बरेली के बहेड़ी ब्लॉक में श्री सालिक राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में खेल जगत फाउंडेशन द्वारा ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया।
ब्लॉक स्तरीय द्वितीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा में खो खो, कबड्डी,वॉलीबॉल,100, 200,400 मीटर दौड़,रस्साकसी,डांस,शतरंज,बैडमिंटन आदि स्पर्धाएं अंदर-19 वर्ग में बालक बालिका के मध्य संपन्न हुई।
जिसमें बहेड़ी के विभिन्न स्कूलों के साथ ही ग्राम पंचायतो आदि के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
खेलों का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दमखोदा ब्लॉक की ब्लॉक प्रमुख श्रीमती स्मृति के साथ ही भाजपा बहेड़ी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता,नोडल अधिकारी बहेड़ी माध्यमिक शिक्षा राकेश माथुर ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कार्यक्रम का विदेश शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक एम प्रसाद,खूब करण लाल,लवलेश कुमार, खेमपाल, महेंद्र पाल,नरेंद्र पाल, दाताराम, प्रियांशी, महावीर,रोहित कुमार,श्रीमती सीमा, शिवानी सागर,चंद्रपाल,कुंवर पाल,सौरभ गंगवार,प्रवेश मौर्य, अंशु कुमारी, शिवानी गंगवार, अमित कुमार,संजय कुमार, नीतू कुमारी, अंजलि, पुरुषोत्तम,भारती,करण सिंह, सोमपाल आदि मौजूद रहे।
स्पर्धा के समापन पर खेल जगत फाउंडेशन के रतन गुप्ता ने विद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।