कुश्ती खेल में नियम व संयम का होना बहुत जरूरी -- महामंडलेश्वर परमपूज्य गुरु ज्ञानानंद महाराज जी ।।
Submitted by Sharad Gupta on 19 December 2018 - 10:07am
कुश्ती प्रतियोगिता में मुख्यअतिथि के रूप में पधारे परमपूज्य महामंडलेश्वर गुरु ज्ञानानंद जी महाराज जी का सम्मान करते खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान गुरु जी ने युवा पहलवानो को आश्रीवाद के रूप में कहा कि कुश्ती खेल बहुत प्राचीन है इस खेल में जल्दी सफलता पाने के लिए प्रत्येक युवा पहलवान को नियम व संयम का पालन करते हुए मेहनत करनी चाहिए जिससे उसे सफलता जल्दी प्राप्त हो सके वो अपना व अपने जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर कर सके । इस अवसर पर डॉ हरिओम चतुर्वेदी जी , जय सिंह , सतीश , हरीश , सीएम , कन्हा , श्यामबीर , अंकित ,रितिक पहलवान , उम्मेद ख़लीपा आदि उपस्थित थे यह जानकारी अखाड़ा शिवशक्ति के मीडिया प्रभारी लक्ष्य अरोरा ने दी ।।
राज्य: