5th बिहार स्टेट कराटे चैंपियनशिप संपन्न
बिहार :5th बिहार स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2018 का आयोजन तिलकुवार मार्किट, आशियाना दीघा रोड, पटना में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, आफताब अली- बिहार संयुक्त निदेशक नेशनल एंटी क्राइम ह्यूमन राइट्स कौंसिल ऑफ़ इंडिया, डॉ अशुतिष त्रिवेदी( ओरो डेंटल)- आइकॉन ऑफ बिहार रहे। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन कौकब कादरी और उनके साथ मौजूद अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर कोकब कादरी और आफताब अली ने बिहार के विभिन्न जिलों से आए कराटे प्रशिक्षकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। पांचवा बिहार स्टेट कराटे चैंपियनशिप में पूरे राज्य के हरेक जिले से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया। कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव भोला कुमार थापा और सहसाचीव अजय यादव एवं गौतम सिद्धारत ने इस कार्यक्रम का आयोजन कराया। इस कार्यक्रम में 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के जनरल सेक्रेटरी भोला कुमार थापा ने बताया कि उत्तीर्ण करने वाले खिलाड़ियों को जनवरी में होने वाले नेशनल AIKF के लिए चयन किया जाएगा। वहीं कादरी और आफताब अली ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों को अपनी प्रतिभा निखारने का मंच मिलता है। पढ़ाई के अलावा भी इस तरह के एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज होने चाहिए। इस तरह के आयोजन पर सरकार को भी विशेष ध्यान देना चाहिये ।