यूपी महिला फुटबॉल टीम ने चंडीगढ़ को 2-1 से मात दी

पुणे / महाराष्ट्र : पुणे में चल रही खेलो इंडिया में उत्तर प्रदेश महिला फुटबॉल टीम ने चंडीगढ़ की मजबूत टीम को 2-1 से हरा कर सभी की वाह वाही लूटी खेल शुरू होते ही चंडीगढ़ की बेहतरीन फॉरवर्ड लाइन ने यूपी टीम पर हमला करना शुरू किया लेकिन यूपी मजबूत कैंडिडेट अनीता पटेल सुधा गोस्वामी मैं चंडीगढ़ कि एक नहीं चलने टी हाफ टाइम तक स्कोर 0-0 बरकरार रहा हाफ टाइम बाद यूपी की अनीता ने गेम के 54 वें मिनट मैं खेल का यूपी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई |
खेल के 86 वे मिनट मैं यूपी वैस्ट फॉरवर्ड गुड़िया कुमारी ने गोल कर यूपी टीम को 2-0 से आगे कर दिया यह स्कोर अंत तक बरकरार रहा जबकि यूपी की टीम काफी दबाव में आ गई थी | अंत में यूपी 2-1 से चंडीगढ़ से जीत गई |