खेल विभाग मऊ ने कराई कुश्ती प्रतियोगिता

मऊ खेल निदेषालय, उ0प्र0,लखनऊ के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय, मऊ द्वारा दिनांक 01 फरवरी, 2019 को  खूब खेलो-ख्ूाब बढों जनपद स्तरीय एथलेटिक्स जूनियर बालक/बालिका प्रतियोगिता एवं कुष्ती बालक प्रतियोगिता का आयोजन डा0 भीमराव अम्बेडकर स्पोटर््स स्टेडियम, मऊ में किया गया।ं उक्त क्रम में एथलेटिक्स बालक/बालिका प्रतियोागिता का शुरूआत बी प्रसाद, सिटी मजिस्ट्रेट,मऊ के द्वारा किया गया। तथा कुष्ती बालक प्रतियोगिता का शूभारम्भ, आषुतोश कुमार द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी, मऊ के द्वारा किया गया।  एथलेटिक्स बालक प्रतियोगिता में जनपद के 126 बालक प्रतिभागी तथा एथलेटिक्स बालिका प्रतियोगिता में जनपद की 60 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया । तथा कुष्ती प्रतियोगिता में 53 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का परिणाम निम्नानुसार है- एथलेटिक्स   बालक वर्ग- 100 मीटर रेस-     सचिन यादव-  प्रथम,  मनीश भारद्वाज,- द्वितीय,   अमरजीत राजभर-  तृतीय   200 मीटर रेस - अमरजीत राजभर- प्रथम,   दिलीप सैनी,-  द्वितीय,  मो0 नबी हसन  - तृतीय,  400 मीटर रेस- दीपक यादव-  प्रथम , मनीश यादव, - द्वितीय, अनीस यादव,- तृतीय, 800 मी0- पिन्टू कुमार- प्रथम, विक्रम राजभर- द्वितीय, राकेष सोनकर- तृतीय, 1500 मी0- राकेष यादव- प्रथम, राजेन्द्र कुमार - द्वितीय एवं राकेष सोनकर-तृतीय, 3000 मीटर- सुनील यादव-प्रथम, राकेष सोनकर-द्वितीय, व जयहिन्द चैहान-तृतीय , 5000 मीटर- राकेष यादव-प्रथम, राजू कुमार द्वितीय, अनीस यादव- तृतीय, लम्बीकूद- सचिन यादव-प्रथम, विवेक यादव-द्वितीय व निर्भय यादव-तृतीय,  ट्रिपल जम्प- सचिन यादव-प्रथम, सर्वेष यादव- द्वितीय व आदित्य मौर्य- तृतीय।  षाटपुट थ्रो - हर्शवर्धन सिंह-  प्रथम ,  सूरज गुप्ता- द्वितीय ,आलोक कुमार यादव- तृतीय,  डिस्कस थ्रो-हर्श वर्धन सिंह-प्रथम, आर्यन सिंह- द्वितीय एवं सूरज गुप्ता- तृतीय। जैबलिन थ््राो- राजू कुमार-प्रथम, हर्श वर्धन सिंह-द्वितीय, व गौरव सागर-तृतीय। एथलेटिक्स   बालिका वर्ग- 100 मीटर रेस-  रानी यादव-  प्रथम , निषा राजभर - द्वितीय, व षषिकला-तृतीय   200 मीटर रेस-  रानी यादव,-प्रथम, षषिकला-द्वितीय  एवं निषा राजभर-तृतीय,  400 मीटर रेस -   अमृता चैरसिया - प्रथम, प्रीति भारती - द्वितीय ,  खूषबू यादव -  तृतीय  ,800 मी- अमृता चैरसिया -प्रथम, षषिकला- द्वितीय व सोनम चैहान-तृतीय  1500 मी0- मंषा चैहान-प्रथम, संध्या यादव- द्वितीय व रिंकी राजभर-तृतीय, 300 मी0 -मंषा चैहान-प्रथम, ंसंध्या यादव-द्वितीय व पिंकी राजभर-तृतीय, लम्बी कूद- प्रीति सिंह- प्रथम, पिंकी यादव- द्वितीय व रानी यादव- तृतीय, ट्रिपल जम्प- पिंकी यादव-प्रथम, सृश्टि राय- द्वितीय व प्रीति सिंह- तृतीय। षाटपुट थ््राो- गिरजा विष्वकर्मा-प्रथम, साक्षी यादव- द्वितीय व श्रेया गुप्ता- तृतीय, डिस्कस  थ्रो- गिरजा विष्वकर्मा- प्रथम, प्रतिमा यादव- द्वितीय व खुषी सिंह- तृतीय। जैबलिन थ्रो- गिरजा विष्वकर्मा- प्रथम, प्रीति गुप्ता-द्वितीय व रिया यादव- तृतीय।  कुष्ती बालक (फ्रीस्टाईल-)-   45 किग्रा-  अभय यादव- प्रथम, रिसू यादव- द्वितीय , सतपाल यादव- तृतीय,   48 क्रिग्रा- किषन यादव- प्रथम, साहनी राजभर- द्वितीय, रोषन सिंह- तृतीय,  51 क्रिग्रा- बागेन्द्र चैहान- प्रथम, सत्येन्द्र यादव- द्वितीय, योगेष पासवान- तृतीय, 55 क्रिग्रा- राहुल यादव- प्रथम, बलिराम यादव- द्वितीय, मो0 आरिफ- तृतीय, 60 किग्रा- राम प्रताप यादव-प्रथम, देवानन्द भारती-द्वितीय ,अनील यादव- तृतीय  65 किग्रा- अरविन्द सरोज-प्रथम, रोहित यादव- द्वितीय , अभिजीत पुरी-तृतीय  कुष्ती बालक  (ग्रीकोरोमन) -48 किग्रा- अमित यादव- प्रथम, गजानन्द यादव-द्वितीय, व मुकेष यादव- तृतीय, 55 किग्रा-राहुल यादव- प्रथम, ज्ञानेन्द्र यादव- द्वितीय, अनिल यादव- तृतीय  60 किग्रा- श्रीकान्त यादव-प्रथम, अजय सरोज- द्वितीय व अनुराग यादव-तृतीय। 65 किग्रा- दीपक यादव- प्रथम, सुनील यादव- द्वितीय व दीपक यादव- तृतीय 
       उक्त प्रतियोगिता को सफल बनाने में निर्णायक के रूप में एथलेटिक्स में पी0एन0 सिंह, षोभनाथ यादव, राजेष यादव, विश्रामपाल, राहुल यादव, एवं आकांक्षा यादव, तथा कुष्ती प्रतियोगिता में राम जी यादव, अनिल चैहान, नवरत्न यादव, राम सिंह यादव, व कमल चैहान ने निर्णायक के रूप में सहयोग दिया।
      उक्त प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण दुर्ग विजय राय, जिला अध्यक्ष, भाजपा, मऊ के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विजय राजभर जिला महासचिव, भाजपा, अलक्क्षेन्द्र विक्रम सिंह, अध्यक्ष जिला ओलम्पिक संघ, मऊ, प्रवीण श्रीवास्तव, आभा त्रिपाठी, राजीव कुमार जायसवाल, इन्दल यादव,   सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक, व  खिलाड़ी उपस्थित रहे। अन्त में अतुल सिन्हा, क्रीड़ा अधिकारी, द्वारा इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि, गणमान्य नागरिक, खिलाड़ियों, पत्रकार बन्धुओं, चिकित्सा टीम का आभार व्यक्त किया ।

स्थान: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण
38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन,गृहमंत्री अमित शाह ने पुलवामा शहीदों को याद किया साथ ही विजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत किया
38 वें राष्ट्रीय खेल यूपी के सचिन यादव ने जैवलिन थ्रो में नए राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38 वें राष्ट्रीय खेल के अंतिम दिन 'मौली संवाद' में की शिरकत
जूडो स्टार यश, इशरूप व तूलिका ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता
रानी अवंती बाई महाविद्यालय में खेलकूद समारोह समापन, नगर आयुक्त ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
रोहिलखंड विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर चल रहे खेलों में शिक्षकों ने बहाया पसीना