बी आर वरूण मलेशिया रवाना
Submitted by Sharad Gupta on 27 March 2019 - 10:04pm

लखनऊ। मलेशिया में 29 मार्च से शुरू हो रही प्रथम मलेशियन ओपन एथलेटिक्स ग्रां पी चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली भारतीय एथलेटिक्स टीम का मैनेजर लखनऊ के बीआर वरुण को बनाया गया है. वह बुधवार को मलेशिया के लिए रवाना हुए.
जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरूण (यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन के भी संयुक्त सचिव) पूर्वोत्तर रेलवे मे़ कार्यरत है़. वरूण इससे पहले भी भारतीय टीम के मैनेजर बनकर ब्रुनोई और दक्षिण कोरिया का दौरा कर चुके है़.
राज्य:
स्थान: