ईस्ट जोन, नार्थ जोन, मुख्यालय और वेस्ट जोन सेमीफाइनल में

लखनऊ। ईस्ट जोन और नार्थ जोन ने आल इंडिया एफसीआई इंटर जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट में पूल मुकाबलों के अंतिम दिन जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली। फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई), क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट में आज तीसरे दिन के मैचों के बाद मुख्यालय दिल्ली और वेस्ट जोन ने हार के बावजूद अंतिम 16 में जगह बना ली। टूर्नामेंट में कल सेमीफाइनल में नार्थ जोन का मुख्यालय दिल्ली से और ईस्ट जोन का वेस्ट जोन से मुकाबला होगा। आज के मैचों में श्री सुखराम मीना (डिप्टी जनरल मैनेजर नार्थ जोन), श्री प्रनाम सिंह (सचिव, जोनल प्रमोशन कमेटी, नोएडा), एफसीआई क्षेत्रीय खेल प्रोत्साहन समिति के सचिव श्री आशीष विंस्टन जैदी, ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। 

नार्थ जोन ने वेस्ट जोन को एकतरफा नौ विकेट से दी मात

पार्थ रिपब्लिक स्टेडियम पर दिन के पहले मैच में नार्थ जोन ने मैन ऑफ द मैच ऋषि धवन (तीन विकेट, 39 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन और नितिन सैनी (नाबाद 51) के अर्धशतक से वेस्ट जोन को कम स्कोर वाले मैच में एकतरफा नौ विकेट से मात दी। वेस्ट जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 93 रन बनाए। टीम से सलामी बल्लेबाज ओंकार गौरव (41 रन, 35 गेंद, 6 चौके) ही टिक कर खेल सके। नार्थ जोन से ऋषि धवन ने तीन विकेट चटकाए। मयंक मल्होत्रा व मणि शर्मा को दो-दो जबकि आकाश मल्होत्रा को एक विकेट मिला। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए नार्थ जोन ने ऋषि धवन (39 रन, 23 गेंद, तीन चौके, तीन छक्के) और नितिन सैनी (नाबाद 51 रन, 42 गेंद, छह चौके, दो छक्के) की पारियों से 10.5 ओवर में जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। वेस्ट जोन से हर्ष को एक विकेट मिला। 

 

ईस्ट जोन ने मुख्यालय दिल्ली को आठ विकेट से हराया

 

दिन के दूसरे मैच में ईस्ट जोन ने मैन ऑफ द मैच काजी जुनैद सैफी  (नाबाद 83) के नाबाद अर्धशतकीय पारी से मुख्यालय दिल्ली को आठ विकेट से हराया। मुख्यालय दिल्ली की टीम ने चेतन शर्मा (67 रन, 45 गेंद, 6 चौके, तीन छक्के)और उमंग शर्मा (59 रन, 41 गेंद, 7 चौके, एक छक्का) की पारियों से निर्धारित ओवर में सात विकेट गंवाकर 179 रन बनाए। ईस्ट जोन से नीलव देबनाथ ने तीन, राजू हालदार ने दो और जॉयदीप मुखर्जी ने एक विकेट चटकाया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ईस्ट जोन ने काजी जुनैद सैफी (नाबाद 83 रन, 57 गेंद, सात चौके, दो छक्के) और अग्निवपान (नाबाद 75 रन, 44 गेंद, आठ चौके, एक छक्का) की पारियों से 18.4 ओवर में मात्र दो विकेट के नुकसान पर जीत के लिए आवश्यक रनों का लक्ष्य पा लिया। मुख्यालय दिल्ली से राजेंद्र बिष्ट को दो विकेट मिले। 

कल के सेमीफाइनल मैच ( पार्थ रिपब्लिक स्टेडियम):-

1. नार्थ जोन बनाम मुख्यालय दिल्ली (सुबह 8:30 बजे)

2. ईस्ट जोन बनाम वेस्ट जोन (दोपहर 12 बजे)

खेल प्रकार: 
स्थान: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण
38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन,गृहमंत्री अमित शाह ने पुलवामा शहीदों को याद किया साथ ही विजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत किया
38 वें राष्ट्रीय खेल यूपी के सचिन यादव ने जैवलिन थ्रो में नए राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38 वें राष्ट्रीय खेल के अंतिम दिन 'मौली संवाद' में की शिरकत
जूडो स्टार यश, इशरूप व तूलिका ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता
रानी अवंती बाई महाविद्यालय में खेलकूद समारोह समापन, नगर आयुक्त ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
रोहिलखंड विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर चल रहे खेलों में शिक्षकों ने बहाया पसीना