फाइनल में वेस्ट जोन को 64 रन से दी मात
फाइनल में वेस्ट जोन को 64 रन से दी मात
लखनऊ। नार्थ जोन ने मैन ऑफ द मैच पारस डोगरा (93) की आतिशी पारी के साथ रणजी क्रिकेटर प्रियम गर्ग (नाबाद 45) और ऋषि धवन (नाबाद 42) के उम्दा प्रदर्शन से आल इंडिया एफसीआई इंटर जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया।
फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई), क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट के पार्थ रिपब्लिक मैदान पर खेले गए फाइनल में नार्थ जोन ने वेस्ट जोन को 64 रन से हराया।
नार्थ जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धाारित 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 213 रन बनाएए। हालांकि टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम ने नितिन सैनी का विकेट 14 रन पर गंवा दिया था। इसके बाद पारस डोगरा ने 48 गेंदों पर छह चौके और पांच छक्के की सहायता से 93 रन की पारी खेलकर टीम की जीत की नींव रखी हालांकि वह सात रन से शतक से चूक गए। प्रियम गर्ग (नाबाद 45 रन, 30 गेंद, दो चौके, तीन छक्के) और ऋषि धवन (नाबाद 42 रन, 17 गेंद, तीन चौके, तीन छक्के) ने भी उम्दा पारियां खेली। आयुष भारद्वाज ने 16 रन जोड़े। वेस्ट जोन से नितिन सालुंके ने 31 रन देकर दो विकेट चटकाए। सत्यम चौधरी को एक विकेट मिला।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट जोन निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 149 रन ही बना सका। संकेत पाण्डेय (55 रन, 44 गेंद, छह चौके), ने सर्वाधिक रन बनाए। वहीं सलामी जोड़ी ओंकार गौरव (24) , पीयूष सोहने (17) के बाद निचले क्रम में मुकुंद सरदार (27) ही टिक कर खेल सके। ईस्ट जोन से पंकज ठाकुर ने 35 और मणि शर्मा ने 17 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। ऋषि धवन, संजीव शर्मा और पारस डोगरा को एक-एक विकेट मिला। ईस्ट जोन के पारस डोगरा और ऋषि धवन संयुक्त रूप से मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए।
समापन समारोह में एफसीआई क्षेत्रीय खेल प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष श्री गिरीश कुमार (महाप्रबंधक, यूपी) ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर डीजीएम श्री अमरजीत सिंह, श्री प्रनाम सिंह (सचिव, जोनल प्रमोशन कमेटी, नोएडा), एजीएम श्री विवेक गुप्ता, एफसीआई क्षेत्रीय खेल प्रोत्साहन समिति के सचिव श्री आशीष विंस्टन जैदी, संयुक्त सचिव श्री विकाश गौरव और श्री रेहान किदवई भी मौजूद थे।