क्रिकेट सुपर स्टार हुए ग्रेपलिंग खेल से प्रभावित, किया शहर के सुनील चतुर्वेदी क़ा राजधानी में सम्मान

लखनऊ/ मौका था ग्रेपलिंग खेल से जुड़ी हुई संक्षिप्त चर्चा की बैठक का जोकि नवाबों की नगरी लखनऊ में आयोजित की गई थी।
ग्रेपलिंग संघ उत्तर प्रदेश के महासचिव रविकांत मिश्रा व अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति इस बैठक में रही।
बैठक में विभिन्न ग्रेपलिंग खेल गतिविधियों की महत्वपूर्ण चर्चा हुई। बैठक उपरांत ग्रेपलिंग खेल से प्रभावित होकर व ग्रेपलिंग खेल में सुनील चतुर्वेदी के विभिन्न योगदानों व उत्कृष्ट कार्यों की प्रसंशा करते हुए |
"100 टॉपिक्स इन क्रिकेट एंड सेल्फ स्कोर बुक"
के लेखक क्रिकेट सुपर स्टार राहुल गुप्ता ने स्वयं द्वारा लिखी किताब भेंट कर सम्मानित किया व भूरि भूरि प्रसंशा की। इस मौके पर उत्तर प्रदेश ग्रेपलिंग संघ के महासचिव रविकांत मिश्रा भी उपस्थित रहे व प्रसंशा करने के साथ उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
राहुल गुप्ता ने बताया कि किताब को लिखने में अथक परिश्रम किया गया साथ ही क्रिकेट के कई महारथियों के वक्तव्यों व अनुभवों को जो खिलाड़ी के लिए खेल में सहायक हो लिखा गया है। साथ ही शारीरिक व मानसिक रूप से चुस्त दुरुस्त बने रहने के प्रत्येक क्रियाकलापों के क्रियान्यवयन की बारीकी से चर्चा संबधित विशषज्ञों के आधार पर की गई है।
राहुल गुप्ता ने बताया कि अब तक किताब को प्रदेश के मंत्रियों व खेल प्रेमी सहित वरिष्ठ खिलाड़ियों व कई अधिकारियों को भेंट दी जा चुकी है। इस किताब के माध्यम से खिलाड़ी अत्यंत दुर्लभ जानकारी प्राप्त कर उच्च प्रदर्शन कर सकेंगे।
साथ ही बताया कि कानपुर शहर के सुनील चतुर्वेदी ग्रेपलिंग खेल में बेहतरीन योगदान व विभिन्न उपलब्धियों को प्राप्त कर रहे हैं। सुनील चतुर्वेदी को सम्मानित करना खुद को गौरवान्वित होना बताया।