कराटे प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाए जौहर

रुद्रपुर, उधम सिंह नगर।  श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला, रुद्रपुर में शोभकाई निहोन शितो रियू कराटे फेडरेशन-इंडिया ( उत्तराखंड यूनिट) व ऋषि स्पोर्ट्स अकैडमी के सौजन्य से एक निःशुल्क डोजो कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें एकेडमी के 52 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग करते हुए अपने खेल का शानदार प्रदर्शन कर कई पदक अर्जित किए, जिसमें अंडर 8 बालक आयु वर्ग कुमिते स्पर्धा में अजय ने स्वर्ण, प्रहलाद गोस्वामी ने रजत पदक, अंडर 9 बालक आयु वर्ग कुमिते स्पर्धा में गोविंद कुमार ने स्वर्ण, महताब सैनी ने रजत, आदित्य गुप्ता ने कांस्य पदक, अंडर 10 बालिका आयु वर्ग कुमिते स्पर्धा में पूजा कुमारी ने स्वर्ण, सारा जीना रजत, सौम्या वर्मा ने कांस्य पदक, 10 से 11 बालक आयु वर्ग कुमिते स्पर्धा में पवनजीत सिंह ने स्वर्ण, भोला अधिकारी ने रजत, तनिष्क कांबोज ने कांस्य पदक, अंडर 12 बालक आयु वर्ग में अंकित चंदेल ने स्वर्ण, गुलशन ने रजत, प्रतिरूप ने कांस्य पदक, अंडर 13 बालक आयुवर्ग (-40 किग्रा) में अनिल सरकार ने स्वर्ण, मनोज ने रजत, अभिषेक यादव ने कांस्य पदक व अंडर 13 बालक आयुवर्ग (+40 किग्रा) में सूरज कुमार स्वर्ण, जितेश सिंह ने रजत, अतुल राघव ने कांस्य पदक, जूनियर बालक वर्ग कुमिते स्पर्धा (-55 किग्रा) में जयप्रकाश ने स्वर्ण, अनिल कुमार ने रजत, शमशाद अंसारी ने कांस्य पदक, जूनियर बालिका वर्ग कुमिते स्पर्धा (-50 किग्रा) में रीना ने स्वर्ण, लवली विश्वकर्मा ने रजत, निशा वर्मा ने कांस्य पदक, अंडर-21 बालिका वर्ग कुमिते स्पर्धा (-50 किग्रा) में कंचन रानी ने स्वर्ण, रुनू शर्मा ने रजत, भारती ने कांस्य पदक अर्जित किए। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सभी विजेताओं खिलाड़ियों को क्रीडा अधिकारी कुमाऊं विश्वविद्यालय डॉ नागेंद्र शर्मा, श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला सभा के अध्यक्ष हरीश धीर, एवं अन्य सम्मानित अभिभावकों द्वारा पदक पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ नागेंद्र शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि ऋषि स्पोर्ट्स अकैडमी के मुख्य प्रशिक्षक व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ऋषिपाल भारती के दिशा निर्देशन में आयोजित डोजो प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे सभी खिलाडीगण अपने खेल स्तर व आत्मविश्वास को बढ़ा पाएंगे, जिससे यहां अनुभव प्राप्त कर कई खिलाड़ी आगामी प्रतियोगिताओं मरण भी अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। साथ ही श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला सभा के अध्यक्ष हरीश धीर ने बधाई देते हुए कहा कि प्रशिक्षक ऋषि पाल भारती के निर्देशन में श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला में वर्ष 2012 से 50 से भी ज्यादा बालक व बालिकाओं को नि:शुल्क कराटे प्रशिक्षण दिया जा रहा है, साथ ही उनके खेल स्तर को सुधारने के लिए आपके द्वारा हर संभव प्रयास किया जाता है, आपके सफल प्रयासों से ही श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला में प्रशिक्षण ले रहे कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी जिले व राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। खिलाड़ियों के प्रति आपकी निःस्वार्थ आत्मसमर्पण भावना हम सभी के लिए प्रेरणा दायक है। इस अवसर पर श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला के मैनेजर शेखर सक्सेना, सेपक टाकरा एसोसिएशन उत्तराखंड के उपसचिव नीतीश कुमार, जिला क्रिकेट कोच राजेंद्र कुमार, डॉक्टर चेतन चंद्रा, राहुल नेगी, कृष्ण कुमार साना, एडवोकेट कमला रानी, एवं अन्य समस्त अभिभावक गण मौजूद रहे।

खेल प्रकार: 
राज्य: 
स्थान: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण
38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन,गृहमंत्री अमित शाह ने पुलवामा शहीदों को याद किया साथ ही विजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत किया
38 वें राष्ट्रीय खेल यूपी के सचिन यादव ने जैवलिन थ्रो में नए राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38 वें राष्ट्रीय खेल के अंतिम दिन 'मौली संवाद' में की शिरकत
जूडो स्टार यश, इशरूप व तूलिका ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता
रानी अवंती बाई महाविद्यालय में खेलकूद समारोह समापन, नगर आयुक्त ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
रोहिलखंड विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर चल रहे खेलों में शिक्षकों ने बहाया पसीना