कराटे प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाए जौहर

रुद्रपुर, उधम सिंह नगर।  श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला, रुद्रपुर में शोभकाई निहोन शितो रियू कराटे फेडरेशन-इंडिया ( उत्तराखंड यूनिट) व ऋषि स्पोर्ट्स अकैडमी के सौजन्य से एक निःशुल्क डोजो कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें एकेडमी के 52 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग करते हुए अपने खेल का शानदार प्रदर्शन कर कई पदक अर्जित किए, जिसमें अंडर 8 बालक आयु वर्ग कुमिते स्पर्धा में अजय ने स्वर्ण, प्रहलाद गोस्वामी ने रजत पदक, अंडर 9 बालक आयु वर्ग कुमिते स्पर्धा में गोविंद कुमार ने स्वर्ण, महताब सैनी ने रजत, आदित्य गुप्ता ने कांस्य पदक, अंडर 10 बालिका आयु वर्ग कुमिते स्पर्धा में पूजा कुमारी ने स्वर्ण, सारा जीना रजत, सौम्या वर्मा ने कांस्य पदक, 10 से 11 बालक आयु वर्ग कुमिते स्पर्धा में पवनजीत सिंह ने स्वर्ण, भोला अधिकारी ने रजत, तनिष्क कांबोज ने कांस्य पदक, अंडर 12 बालक आयु वर्ग में अंकित चंदेल ने स्वर्ण, गुलशन ने रजत, प्रतिरूप ने कांस्य पदक, अंडर 13 बालक आयुवर्ग (-40 किग्रा) में अनिल सरकार ने स्वर्ण, मनोज ने रजत, अभिषेक यादव ने कांस्य पदक व अंडर 13 बालक आयुवर्ग (+40 किग्रा) में सूरज कुमार स्वर्ण, जितेश सिंह ने रजत, अतुल राघव ने कांस्य पदक, जूनियर बालक वर्ग कुमिते स्पर्धा (-55 किग्रा) में जयप्रकाश ने स्वर्ण, अनिल कुमार ने रजत, शमशाद अंसारी ने कांस्य पदक, जूनियर बालिका वर्ग कुमिते स्पर्धा (-50 किग्रा) में रीना ने स्वर्ण, लवली विश्वकर्मा ने रजत, निशा वर्मा ने कांस्य पदक, अंडर-21 बालिका वर्ग कुमिते स्पर्धा (-50 किग्रा) में कंचन रानी ने स्वर्ण, रुनू शर्मा ने रजत, भारती ने कांस्य पदक अर्जित किए। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सभी विजेताओं खिलाड़ियों को क्रीडा अधिकारी कुमाऊं विश्वविद्यालय डॉ नागेंद्र शर्मा, श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला सभा के अध्यक्ष हरीश धीर, एवं अन्य सम्मानित अभिभावकों द्वारा पदक पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ नागेंद्र शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि ऋषि स्पोर्ट्स अकैडमी के मुख्य प्रशिक्षक व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ऋषिपाल भारती के दिशा निर्देशन में आयोजित डोजो प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे सभी खिलाडीगण अपने खेल स्तर व आत्मविश्वास को बढ़ा पाएंगे, जिससे यहां अनुभव प्राप्त कर कई खिलाड़ी आगामी प्रतियोगिताओं मरण भी अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। साथ ही श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला सभा के अध्यक्ष हरीश धीर ने बधाई देते हुए कहा कि प्रशिक्षक ऋषि पाल भारती के निर्देशन में श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला में वर्ष 2012 से 50 से भी ज्यादा बालक व बालिकाओं को नि:शुल्क कराटे प्रशिक्षण दिया जा रहा है, साथ ही उनके खेल स्तर को सुधारने के लिए आपके द्वारा हर संभव प्रयास किया जाता है, आपके सफल प्रयासों से ही श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला में प्रशिक्षण ले रहे कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी जिले व राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। खिलाड़ियों के प्रति आपकी निःस्वार्थ आत्मसमर्पण भावना हम सभी के लिए प्रेरणा दायक है। इस अवसर पर श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला के मैनेजर शेखर सक्सेना, सेपक टाकरा एसोसिएशन उत्तराखंड के उपसचिव नीतीश कुमार, जिला क्रिकेट कोच राजेंद्र कुमार, डॉक्टर चेतन चंद्रा, राहुल नेगी, कृष्ण कुमार साना, एडवोकेट कमला रानी, एवं अन्य समस्त अभिभावक गण मौजूद रहे।

खेल प्रकार: 
राज्य: 
स्थान: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

सिरौली नगर में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा आंवला में संपन्न
राजकीय इंटर कॉलेज में दिखा मिनी भारत,रंगारंग कार्यक्रम के बीच शुरू हुई राष्ट्रीय विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज यूपी
मझगवा ब्लॉक में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
29 अक्टूबर को अलीगंज के श्री गुरुकुलम स्कूल में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा
भोजीपुरा ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
बरेली के रामनगर ब्लाक में ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
फरीदपुर ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
फरीदपुर ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा में पहले दिन देखने को मिला वॉलीबॉल में कड़ा मुकाबला
फरीदपुर के जयनारायण स्कूल,विनायक इंटरनेशनल व कृष्णा पब्लिक स्कूल में खेल जगत ने की खिलाड़ियों से खेल पर चर्चा
विकासखंड क्यारा में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
नवाबगंज ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न, विधायक डॉ एम पी आर्य ने वॉलीबॉल खेल कर किया शुभारंभ
श्री रामस्वरूप इंटर कॉलेज बिथरी ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
शिक्षिकाओं को दी सूर्य नमस्कार की जानकारी
उत्तर प्रदेश के मो.तौहीद बने भारतीय यूथ पुरुष हैंडबॉल टीम के मुख्य कोच
स्वर्गीय श्री संजय अग्रवाल मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता का आगाज
दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री तो बरेली में महामहिम राज्यपाल झारखंड द्वारा मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा पोस्टर लांच
खेल जगत फाउंडेशन महिला इकाई द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता संपन्न,डी एफ ओ दीक्षा भंडारी ने किया वृक्षारोपण
जीआरएम में तीन दिवसीय शतरंज खेल प्रोत्साहन कैंप शुरू
जयपुरिया स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय शतरंज प्रशिक्षण शिविर का समापन