खेल दिवस के अवसर पर पहली बार रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन

उत्तर प्रदेश \ बरेली : शिक्षा निर्देशक बेसिक बेसिक उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन की स्मृति में राष्ट्रीय खेल दिवस के दिन जनपद बरेली में तनुजा त्रिपाठी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बरेली के संरक्षण में परिषदीय अध्यापक अध्यापक की अध्यापिकाओ और अनुदेशकों की जनपद बरेली में प्रथम बार जिला स्तरीय रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन मॉडल प्रथमिक विद्यालय बलजती द्वितीय नगर क्षेत्र बरेली किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन देवेश राय नगर शिक्षा अधिकारी बरेली और विवेक शर्मा विकास क्षेत्र भदपूरा द्वारा मां सरस्वती का माल्यापर्ण और दीप जलाकर तथा मेजर ध्यानचंद कर किया गया l
प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में जनपद बरेली से 12 का क्षेत्र और महिला वर्ग में नौवीं का क्षेत्रों की टीमों ने प्रतिभाग किया l
पुरुष वर्ग में फाइनल मैच विकास क्षेत्र भदपुरा और विकास क्षेत्र भुता के मध्य खेला गया जिसमें विकास क्षेत्र भदपुरा ने विजय प्राप्त की और विकास क्षेत्र भूता तृतीय स्थान पर रहा l
महिला वर्ग में फाइनल मैच का क्षेत्र के नवाबगंज और विकास क्षेत्र भोजीपुरा के मध्य खेला गया जिसमें विकास क्षेत्र नवाबगंज में विजय प्राप्त की और विकास क्षेत् भोजीपुरा द्वितीय स्थान पर रहा l
कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को देवेश राय नगर शिक्षा अधिकारी बरेली के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया l
निर्णायक बरगी में विजय बहादुर गौड़ , अविनाश चंद्र सागर , राजीव सिंह , महावीर प्रसाद , निशांत शर्मा , अमित सागर , अरविंद कुमार आदि उपस्थित रहे l कार्यक्रम का सफल संचालन कंचन कनौजिया जिला गाइड कैप्टन और मुकेश कुमार जिला व्यायाम शिक्षक ने संयुक्त रूप से किया l