अंतरराष्ट्रीय गांधी पीस एम्बेसडर अवार्ड्स से सम्मानित होंगे मिथिला के लाल राजेश कुमार यादव
दरभंगा दरभंगा- कहते हैं कुछ करने का जुनुन व जज्बा हो तो इंसान कुछ भी कर गुजरता है। लाखों कठिनाइयों के बाद भी लोग अपनी सफलता की सीढ़ी पर चढ़ ही जाता है। बहुत ही कम समयों में खेल को ग्रामीण क्षेत्रों में विकास व समाजसेवा क्षेत्रो में देशभर में मिशाल बने दरभंगा जिला अंतर्गत बेनीपुर प्रखंड के कटवासा गांव निवासी राजेश कुमार यादव का चयन अंतरराष्ट्रीय गांधी पीस फाउंडेशन,नेपाल के द्वारा भारत से अंतरराष्ट्रीय गांधी पीस एम्बेसडर बनाया गया है।
नेपाल के राजधानी काठमांडू में पहली बार 07-09 अक्टुबर तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय गांधी पीस एम्बेसडर अवार्ड्स व शिखर सम्मेलन-2019-20 में मिथिला के लाल को सम्मानित किया जाएगा। ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम में श्रीलंका, युरोप, रूस, फिलिपींस, सिंगापुर, अमेरिका, चीन, भुटान, जापान, इंडोनेशिया, कम्बोडिया, पाकिस्तान सहित कई अन्य देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
गौरतलब हो कि यह चयन यादव को इनके द्वारा स्थापित युथ इंडिया डेवलपमेंट बोर्ड के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में खेल विकास करने व इससे संबंधित जागरुक करने, जरूरतमंद बच्चों को मुफ्त शिक्षा, गरीब असहाय लोगों की मदद करने के लिए दिया जाएगा।
इस चयन को लेकर युथ इंडिया डेवलपमेंट बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव विजय बाबू शर्मा,ब्रांड एम्बेसडर व अभिनेता गोपाल परासर, महिला सेल के अध्यक्ष अंजली यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणुका यादव, बिहार प्रदेश एजूकेशनल ब्रांड एम्बेसडर सुमन सोनी, बिहार इंटरनेशनल मैराथन के अध्यक्ष रमण जी यादव, परिवर्तन कांर्ति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक कुमार यादव, ने शुभकामनां प्रेषित किया है।
इस चयन से बेनीपुर प्रखंड के युवा व खेल से जुड़े लोग खुशी इजहार किया है एवं यादव के पैतृक गांव कटवासा में खुशी का माहौल बना हुआ है।