खेलों के उत्थान के लिए आइकोनिक ओलंपिक गेम्स अकादमी हरदम तैयार: सैयद रफत

जिला हाॅकी लीग की विजेता पुरुष व महिला स्पोर्ट्स हास्टल टीम को 10-10 हजार रूपए का नगद पुरस्कार देकर किया सम्मानित
कोच व खिलाड़ियों ने आयोजित किया सम्मान समारोह
लखनऊ,
 हाल ही में लखनऊ हाॅकी संघ के तत्वावधान में आइकोनिक ओलंपिक गेम्स अकादमी के समन्वय से हुई जिला हाॅकी लीग में पुरुष  व महिला दोनो वर्गों की विजेता लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल की टीम को बुधवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित एक सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। 
कोच व खिलाड़ियों द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि आइकोनिक ओलंपिक गेम्स अकादमी के संस्थापक व प्रबंध निदेशक सैयद रफत जुबैर रिजवी (कार्यकारी अध्यक्ष, लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन) ने सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर पुरूष व महिला दोनों वर्गाे की विजेता दोनों टीमों को क्रमशः 10-10 हजार रूपए व सोविनियर टी शर्ट प्रदान कर सम्मानित किया। 
सैयद रफत ने कहा कि इस लीग में कई अनुभवी व मजबूत टीमों को पछाड़ते हुए हास्टल की पुरूष व महिला टीमों ने शानदार खिताबी जीत दर्ज की। उन्होंने टीमों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि दोनों ही टीमों के कोच ने कड़ी मेहनत करके अपने खिलाड़ियों को इस काबिल बनाया। उन्होेंने कहा कि हाॅकी हमारा राष्ट्रीय खेल है और मैं हाॅकी खिलाड़ियों की हर तरह से मदद करूंगा। उन्होंने कहा कि हाॅकी के पुराने गौरव को लौटाने के लिए आइकोनिक ओलंपिक गेम्स अकादमी हर संभव सार्थक प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर ही राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को मनाया जाता हैं। यहीं नहीं भारत ने ओलंपिक में पहला और अब तक के सर्वाधिक स्वर्ण पदक हाॅकी में जीते है। आइकोनिक ओलंपिक गेम्स अकादमी के दरवाजे हाॅकी के साथ अन्य खेलों के खिलाड़ियों के लिए हर समय मदद के लिए खुले है।
क्षेेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि सैयद रफत को धन्यवाद दिया और उनके प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आइकोनिक अकादमी लगातार विभिन्न खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं और इनका ये प्रयास प्रशंसनीय है। 
गोमतीनगर विजयंतखंड स्थित मो.शाहिद सिंथेटिक हाॅकी स्टेडियम में जिला हाॅकी लीग का आयोजन 16 जुलाई से दस सितम्बर तक हुआ था। इसमें महिला वर्ग के फाइनल में पिछले संस्करण की उपविजेता लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल ने पिछली बार की विजेता एसएसबी को झटका देते हुए 3-0 से खिताबी जीत दर्ज की थी। पुरुष वर्ग के फाइनल में लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल ने एसएसबी को 3-0 से हराया था।  
 इस अवसर पर एथलेटिक्स कोच बीके बाजपेयी, पुरूष वर्ग की विजेता टीम के कोच परमजीत सिंह पम्मी व सहायक कोच अन्नू मंसूरी और महिला वर्ग की विजेता टीम की कोच पूनम लता राज व सहायक कोच लता चौधरी भी मौजूद थे। 
पुरुष टीमः-तलमीजुर रहमान, मोईन अली, अविनाश त्रिपाठी, विशाल कुमार वर्मा, पंकज यादव, सिराज अहमद, अमित कुमार यादव, बृजेश कुमार अदनान अहमद, राहुल यादव, सूरज सिंह, अभिषेक सिंह, शाकिब मेवाती, समर्थ प्रजापति, रवि पाल, संदीप पाठक, 
महिला टीमः-किरन कुमारी, पल्लवी कुमारी, खुशबू कुमारी, विभा कुमारी, रूचिका, शीलू थापा, सुनीता यादव, वर्षा आर्य, अर्चना, शिवानी सिंह, प्रियंका निषाद, तृप्ति मिश्रा, चंदा राय, अंशिका सिंह, राखी राठौड़, मधु राय। 

खेल प्रकार: 
स्थान: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण
38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन,गृहमंत्री अमित शाह ने पुलवामा शहीदों को याद किया साथ ही विजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत किया
38 वें राष्ट्रीय खेल यूपी के सचिन यादव ने जैवलिन थ्रो में नए राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38 वें राष्ट्रीय खेल के अंतिम दिन 'मौली संवाद' में की शिरकत
जूडो स्टार यश, इशरूप व तूलिका ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता
रानी अवंती बाई महाविद्यालय में खेलकूद समारोह समापन, नगर आयुक्त ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
रोहिलखंड विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर चल रहे खेलों में शिक्षकों ने बहाया पसीना