नहीं मिले जितेंद्र भगत ,लटका मिला ताला
शाहजहाँपुर / परमवीर चक्र नाथ जगन्नाथ सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम शाहजहाँपुर हथौरा बुजुर्ग शाहजहाँपुर के ग्राउंड पर पिछले 2 दिन से चल रही उत्तर प्रदेश नेट बॉल एसोसिएशन के द्वारा राज्य स्तरीय नेट बॉल चैंपियनशिप जिसमें पूरे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के खिलाड़ी महिला पुरुष वर्ग में प्रतिभाग कर रहे थे खेल जगत की टीम स्टेडियम पहुंचने पर देखने को मिला क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र भगत वर्किंग समय में अपने ऑफिस में नहीं मिले लगातार दो दिन ताला लटका देखने को मिला ।
फोर्थ क्लास कर्मचारी ओमप्रकाश से संपर्क साधा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे क्रीड़ा अधिकारी आज सेकंड सैटरडे होने के कारण यहां पर नहीं है छुट्टी पर गए हुए हैं ऐसा उन्होंने बताया मे 20 साल से लगातार इसी स्पोर्ट्स स्टेडियम में अपनी सेवाएं दे रहा हू ।
हॉकी फुटबॉल के अलावा कोई खेल कुछ नहीं स्टेडियम में
ओम प्रकाश ने बताया स्पोर्ट्स स्टेडियम में केवल फुटबॉल कोच पंकज कुमार के अलावा कोई कोच यहां पर नहीं है इस पूरे स्टेडियम प्रांगण में केवल फुटबॉल, हॉकी खेल देखने को मिलता है बाकी किसी खेल के यहां पर कोच नियुक्त नहीं है जिस वजह से शाहजहांपुर के विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
वहीं क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी बरेली विजय कुमार से खेल जगत की वार्ता होने पर उन्होंने बताया जितेंद्र भगत ने मुझे नहीं बताया कि मैं छुट्टी पर हूं मेरी जानकारी में नहीं है कि वे कहां है।
नहीं पड़ती किसी की नजर स्टेडियम का बुरा हाल है जहां केंद्र व प्रदेश सरकार खेल को बढ़ावा देने की बात करती है लेकिन शाहजहांपुर स्टेडियम में अगर आप आएंगे तो देखने को मिलता है यहां पर केवल हॉकी और फुटबॉल के गिने-चुने खिलाड़ी ही स्टेडियम में खेलते हैं। स्पोर्ट्स स्टेडियम शाहजहांपुर के स्थानीय खिलाड़ियों से संपर्क साधने पर उन्होंने बताया यहां के अधिकारी मनमानी करते हैं पता नहीं कब आते हैं और कब चले जाते हैं यहां पर कोई भी कुछ कहने वाला नहीं है।