एशियन गेम में संगम कुमार सिंह का हुआ चयन
Submitted by Sharad Gupta on 22 October 2019 - 10:42amगुजरात : गुजरात में 18-20 तारिख तक लगातार चल रहे स्टूडैन्ट ओलंपिक नैशनल गेम में क्रीड़ा भारती के खिलाड़ी संगम सिंह का कढा मुकाबला गुजरात से रहा जिसमे संगम सिंह ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया ।और साथ ही संगम सिंह ने मलेशिया में हो रहे एशियन गेम में भी जगह बना ली है उन्होने अपनी इस जीत का सारा श्रेय अपने गुरु विपिन देव (विभाग क्रीड़ा केन्द्र प्रमुख क्रीड़ा भारती) ,तथा अपने पहले गुरु सुनील जी को दिया । संगम ने बताया की उसके सभी शिक्षक इस जीत के उतने ही हकदार है जितने कि वे खुद है खेल के साथ पढ़ाई को लेकर चलने में उनको काफ़ी समस्या का सामना करना पड़ता है जिसकी वजह से उन्हे काफ़ी