केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने जूडो खिलाड़ियों से किया परिचय
ब्यूरो चीफ प्रवीण गुप्ता ( बरेली )
बरेली : बरेली के स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय व उत्तर प्रदेश जूडो संघ के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया l
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के पवन अरोड़ा , गुलशन आनंद , ओलंपियन सुमंगला शर्मा , गीता शर्मा व क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार मौजूद रहे।
प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि रहे केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने खिलाड़ियों को केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही खेल में विशेष उपलब्धियों के बारे में जिक्र किया l
और खिलाड़ियों से कहा वर्तमान में भारत सरकार खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा दे रही हैं आप सभी लोग आगे आइए सरकार आपके साथ हैं यह बात संतोष गंगवार ने अपने उद्बोधन में कहीं।
प्रतियोगिता मे प्रदेशभर के सीनियर आयु वर्ग में महिला पुरुष खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं यह जानकारी क्षेत्रीय खेल कार्यालय द्वारा खेल जगत को दी गई ।
प्रतियोगिता का समापन 17 नवंबर को बरेली के महापौर डॉ उमेश गौतम द्वारा पुरस्कार वितरण कर किया जाएगा ।