प्रदेश स्तरीय सब जुनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न
प्रदेश स्तरीय सब जुनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न
खेल को बनाये जीवन का अभिन्न हिस्सा
शाहजहांपुर : प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक बालीबाल प्रतियोगिता जो 30 दिसम्बर से प्रारम्भ हुईं थीं।आज इसका समापन हों गया।
यह प्रतियोगिता जनपद के नायक जदुनाथ सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम हथौड़ा मे चल रही थी।प्रतियोगिता मे 20 मंडलो कि टीमो ने प्रतिभाग किया।इसके साथ ही स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर और लखनऊ की टीमों ने भी प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का फाइनल स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर व स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के बीच खेला गया।जिसमे स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर 3-1 से जीत हासिल कर स्टेट विजेता बनी।फाइनल मैच का प्रारम्भ मुख्य अतिथि अध्यक्ष आरोग्य भारती ब्रज प्रदेश डॉ आदित्य प्रकाश आर्य ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया।विशिष्ट अतिथि रवि मिश्रा एडवोकेट विभाग कार्य वाह (राष्ट्रीय स्वयं सेबक संघ) ने अपने उध्बोधन मे खेल और प्रतियोगिताओ के महत्व पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि खेल एक विशेष कला है।हम सभी को कोई न कोई खेल अवश्य खेलना चाहिये।मुख्य अतिथि डॉ आदित्य प्रकाश आर्य ने कहा कि आज हमारे देश की इतनी जनसंख्या होने के बाद भी हम ओलंपिक मे अपेक्षा के अनुरूप मेडल नही ला पा रहे।
उन्होंने कहा कि सभी प्रयास करे और अपने खेल को निखारने के लिये लगातार प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करते रहे।जिससे देश का नाम विश्व स्तर पर हो सके और हम देश के लिये मेडल लाये।
जिला बालीबाल संघ के सचिव चंद्र प्रकाश यादव (जनपद रत्न व नेशनल टीम के चयनकर्ता)ने भी खिलाड़ियों का मार्ग दर्शन किया।जिला क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र भगत ने विजयी प्रतियोगियो से कहा
कि केवल राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं अपितु ओलंपिक से पदक लाने की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर राम प्रसाद प्रेमी , सचिन प्रेमी, डॉ पुनीत मनीषि ,आशीष, सुधीर सक्सेना,पंकज,मृदुल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।