पदक जीत लोटे प्रशांत का बरेली स्टेडियम में स्वागत
Submitted by Ratan Gupta on 6 January 2020 - 10:43pm

बरेली / खेल निदेशालय,उ.प्र.व उत्तर प्रदेश एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान मे ग़ाज़ियाबाद मे आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता मे बरेली स्टेडियम के बॉक्सिंग खिलाड़ी प्रशांत मिश्रा ने 91 किग्रा भार वर्ग मे कांस्य पदक जीतकर बरेली का नाम रोशन किया।
प्रशांत स्टेडियम पर बॉक्सिंग कोच मुकेश यादव से बॉक्सिंग खेल की सभी बारीकियों को सीख रहे है।
प्रशांत की इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार के साथ ही उपक्रिड़ा अधिकारी शमीम अहमद,क्रिकेट कोच सुनील कुमार, बास्केटबॉल कोच सोनू श्रोतीय, हॉकी कोच मुजाहिद, भारोत्तोलन कोच हरिशंकर, फुटबॉल कोच विनय गोस्वामी, वॉलीबॉल कोच अभिलाषा यादव आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी।
खेल प्रकार:
राज्य:
स्थान: