खेल में मनमानी फीस लेने वाले लुटेरों पर पैनी नजर
हरियाणा /फ्री गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया कि दा ग्रीन हेरिटेज पब्लिक स्कूल में हरियाणा राज्य की मीटिंग हुई इस मीटिंग में 16 से 17 जिलों के कोच पहुंचे ।
फ्री गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया का मुख्य उद्देश्य है ना खाएंगे ना खाने देंगे और जो गरीब बच्चों पर लुटेरी फेडरेशन फीस लेती है
उन बच्चों को मुक्ति दिलाएंगे फेडरेशन के अंदर किसी भी बच्चे से किसी भी प्रकार का कोई पैसा नहीं लिया जाएगा
जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक यह गेम्स कराए जाएंगे
और इसकी शुरुआत हम सब मिलकर अप्रैल माह में शुरू कर देंगे ।
जिला स्तर की प्रतियोगिताएं अप्रैल माह में शुरू हो सकती हे
जिसका सारा खर्चा फ्री गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के मेंबर मिलकर चलाएंगे।
जिला स्तर की प्रतियोगिताएं होंगी व जिला स्तर की कमेटी अपने पैसे से खर्च उठा कर बच्चों विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में निशुल्क प्रतिभाग कराएगी उसी तरह राज्य स्तर तक उनको लेकर जाएगी ।
और इसी प्रकार से राज्य स्तर की कमेटी होगी वह भी इसी तरीके से गेम कराएगी और राष्ट्र स्तर तक लेकर जाएगी
और राष्ट्रीय स्तर की कमेटी अंतरराष्ट्रीय स्तर तक लेकर जाएगी हरियाणा के अंदर लगभग 19 से 20 जिलों से कोच जुड़ चुके हैं ।
फरीदाबाद से मनजीत, गुडगांव से सुरेश, सोनीपत से सुनील, करनाल से प्रवीण ,झज्जर से दीक्षित भिवानी से रोहित, जींद से अनूप पानीपत से बिल्लू
मास्टर शिवराज चुलकाना और दा ग्रीन हेरिटेज पब्लिकय स्कूल के नरेंद्र राठी डायरेक्टर आदि मौजूद रहे।