एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप: दिव्या ने जीता स्वर्ण पदक, भारत की झोली में आया छठा मेडल
नई दिल्ली : एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के तीसरे दिन भारत ने स्वर्णिम शुरुआत की है। बृहस्पतिवार को भारत की महिला पहलवान दिव्या काकरान ने 68 किग्रा भारवर्ग में जापानी खिलाड़ी नारुहा मत्सुयुकी को हराकर गोल्ड अपने नाम कर लिया।
नई दिल्ली के केडी जाधव स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिव्या ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत के लिए टूर्नामेंट का दूसरा गोल्ड मेडल जीता। इसी के साथ भारत की झोली में अब दो गोल्ड सहित कुल छह पदक हो चुके हैं।
महिला कुश्ती के इतिहास को लेकर बात करे तो महिलाओं में अभी तक भारत ने दो स्वर्ण पदक एशिया चैंपियनशिप में जीते है।
दिव्व्य से पहले भारत की नवजोत कौर ने सीनियर एशियाई चैंपियनशिप 2018 किर्गिस्तान में गोल्ड मेडल जीता था l
नवजोत स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं थी ।