बरेली स्टेडियम प्रशासन व बॉक्सिंग खिलाड़ियों में तीखी नोकझोंक, मनमानी कर रहे प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार
बरेली/ बरसों बाद उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय द्वारा बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम को बॉक्सिंग खिलाड़ियों के लिए सौगात बॉक्सिंग रिंग के तौर पर दी गई थी जिसे पाकर बॉक्सिंग खिलाड़ी फूले नहीं समा रहे थे लेकिन क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार ने बॉक्सिंग रिंग को कमरे में बंद कर दिया ।
वर्तमान में वर्षों से बॉक्सिंग खिलाड़ी तरणताल के सामने बने मिट्टी के बॉक्सिंग रिंग में ही अभ्यास कर रहे थे उस पर भी क्रीड़ा अधिकारी को एतराज हुआ और उन्होंने आनन-फानन में मिट्टी में बने बॉक्सिंग एरिना को अपने कर्मचारियों द्वारा उखड़ा दिया गया जिससे बॉक्सिंग खिलाड़ी आक्रोशित हो उठे और अभय सीधे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपनी शिकायत को दर्ज कराया जहां तत्काल मदन कुमार जांच के लिए बरेली स्टेडियम पहुंचे।
खिलाड़ियों ने लगाया आरोप
स्पोर्ट्स स्टेडियम में बॉक्सिंग की प्रैक्टिस कर रहे आदित्य, करन, सौम्या शुक्ला, साधना गंगवार, सागर के मुताबिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में बॉक्सिंग की प्रैक्टिस के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की फीस ली जाती रही है ।
लेकिन संसाधनों के अभाव होने से प्रैक्टिस सही तरीके से नहीं हो पाती पिछले कई सालों से खिलाड़ियों को मिट्टी पर ही बॉक्सिंग की प्रैक्टिस कराई जा रही है लंबे समय से चल रही बॉक्सिंग रिंग की मांग पर करीब 4 साल पहले तत्कालीन आरएस ने पहल की थी उन्होंने खेल निदेशक को पत्र लिखकर स्टेडियम में बॉक्सिंग रिंग की व्यवस्था करने को कहा था आरोप है कि करीब 4 साल बाद तमाम पत्राचार के बाद बरेली स्टेडियम को रिंग आया लेकिन उसको भी आर एस ओ ने कमरे में बंद कर दिया ।
जिससे खिलाड़ी नाराज हो गए बॉक्सिंग के खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम की ओर से ग्लव्स मुहैया कराए गए हैं पर बेहद पुराने हैं और लगातार प्रयोग होने के बाद फट गए हैं ऐसी स्थिति में क्लब प्रैक्टिस के दौरान प्रतिद्वंदी को जख्मी कर देते हैं इस स्थिति में बहुत सारे खिलाड़ी आपस में पैसे इकट्ठे कर खरीद कर लाए अपने स्वयं के गल्व्ज से प्रैक्टिस कर रहे हैं।
बरेली स्टेडियम लगातार बॉक्सिंग खेल में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बरेली का प्रतिनिधित्व कर रहा है यूनिवर्सिटी स्तर पर भी बॉक्सिंग खेलों के आयोजनों में अपना अच्छा प्रदर्शन करते हुए बरेली का नाम कर रहा है लेकिन पूर्व कोच सेवर अली और क्रीड़ा अधिकारी की मिलीभगत से खेल मैं खिलवाड़ हो रहा है और खिलाड़ी इसके पिस रहे हैं।