खिलाड़ीयो को कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण ओन लाइन कक्षा
साहिबाबाद : क्रीड़ा भारती साहिबाबाद व शारदा परिवार के सहयोग दवारा इस संकट की घड़ी में भी सभी खिलाड़ीयो को अपनी लगातार दिनचर्या का ध्यान रखते हुवे सभी खिलाड़ीयो व विधार्थीयो को घर पर ही वाटऐप के माध्यम से ही कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण ओन लाइन कक्षा दे रहे है ओर लगभग सभी खिलाड़ी अपना दैनिक योग, व्यायाम कर रहे है ताकी आने वाले समय मे उनको अपने खेल के प्रति फ़िजिकल फ़िट रखा जा सके और वह अपने गेम की तैयारी के लिये पुर्ण रुप से मजबुत रहे l
कोरोना वायरस के बड़ते प्रकोप के कारण लोग घर मे ही बन्द है सभी स्टेडीयम, ऐकेडमी ,खेल संस्थान बन्द होने के कारण खिलाड़ीयो को काफ़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिसके लिये विपिन देव ने (क्रीड़ा भारती विभाग क्रीड़ा केन्द्र प्रमुख ) गाज़ियाबाद दवारा सभी खिलाड़ीयो के लिये यह व्यवस्था की है l
ताकि सभी खिलाड़ी अपना अपना वर्कआउट घर पर ही कर सके ओर फ़िजिकल फ़िट घर पर भी रहने के लिये टीप्स दे रहे है व साथ मे घर पर बैठे सभी छठी से बारवी तक के विद्यार्थीयो के लिये घर पर ही वाटऐप, आन लाइन आदि के माध्यम से क्लास ली जा रही है जिसमे उनको जनरल नौलेज मैथ व इन्ग्लिश की क्लाश दी जा रही है विपिन देव ने बताया कि उनकी पुरी टीम चित्रपाल तोमर, अंकित कुमार, ऋतु तोमर, विवेक सिंह ,आशुतोष ,नितिश,अभिषेक त्यागी आदि लोगो ने इसके लिये लगातार मेहनत कर रहे है लगातार एक्सरसाइज़ विडीयो, व अधिक से अधिक जानकारी G.K बालको को भेजी जा रही है विपिन देव ने अपनी पुरी टीम का आभार व्यक्त करते हुवे सभी को घर मे रहने व खुद को सुरक्षित रहने का निवेदन किया l