अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश एवं जिला ओलम्पिक संघ के संयुक्त तत्वावधान में वेबीनार कार्यक्रम आयोजित
दिनांक 23 जून 2020 : भारतीय ओलम्पिक संघ के सचिव राजीव मेहता और प्रदेश ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष विराज सागर दास के आह्वाहन पर अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश एवं जिला ओलम्पिक संघ के संयुक्त तत्वावधान में वेबीनार कार्यक्रम आयोजित किया गया I
अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक कमेटी के द्वारा प्रदत्त स्लोगन विषयक ‘स्टे स्ट्रांग, स्टे एक्टिव, स्टे हेल्थी’ के साथ सामाजिक जागरूकता में खिलाडियों के महत्त्व पर चर्चा हूई मुख्य अतिथि केंट्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सभी खिलाडियों को बधाई दी और केंद्र सरकार के राष्ट्र को समर्पित योजनाओ से अवगत कराया, विशिष्ट अतिथि विधायक करण सिंह पटेल ने वर्तमान में खिलाडियों कि समाज पर विशेष उपयोगिता बताई l
भा.ज.पा. जिलाध्यक्ष आशीष मिश्र ने युवा खिलाडियों के लिए मौजूदा सरकार कि योजनाओ से सभी को अवगत कराया कार्यक्रम अध्यक्ष भारतीय ओलामिक संघ के कोषाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश ओलामिक संघ के महासचिव डा. आनन्देश्वर पाण्डे ने आयोजक जिला ओलम्पिक संघ फतेहपुर के अध्यक्ष विकास त्रिवेदी और महासचिव लक्ष्मण अवार्डी रविकान्त मिश्रा एवं उत्तर प्रदेश ग्रेपलिंग संघ के अध्यक्ष पवन सिंह चौहान द्वारा कराए जा रहे विगत कई वर्षो से खेल उत्थान के कार्यक्रमों को उत्कृष्ट बताया और खिलाडियों से लाक डाउन का पालन करते हुए फिट रहने कि अपील की, क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी प्रयागराज मण्डल अनिल तिवारी ने सभी का स्वागत किया और क्षेत्र में और भी खेल संभावनाओ पर कार्य करने कि बात रखीI
संघ के उपाध्यक्ष योगेश त्रिपाठी, कुलदीप सिंह भदौरिया, रमन द्विवेदी संयुक्त सचिव विनय बाजपेयी, श्रवण गुप्ता, मुकेश कुमार व मनोज मिश्र, कोषाध्यक्ष प्रशांत अवस्थी एथलीट परिषद संयोजक लखन सिंह ने गत वर्ष हुए कार्यक्रमों के साथ भविष्य के कार्यक्रमों पर चर्चा कीI
इस अवसर पर महेश सिंह, प्रयागराज से सुनीता बी जॉन, पवन वर्मा, संजय श्रीवास्तव कानपुर से सुनील चतुर्वेदी, कुशीनगर से राहुल गुप्ता, लखनऊ से शुष्मा सिंह, संस्कार सिंह, आशुतोष शुक्ल, तौहीद खान, आनंद पांडे मथुरा से संतोष राणा, रायबरेली से मुनालाल साहू, उन्नाव से अश्वनी शुक्ला,भा.ज.पा. महिला मोर्चा अध्यक्ष गायत्री सिंह, स्पोर्ट्स प्लेयर्स संघ से ब्रजेन्द्र यादव, शशिकांत मिश्र, आजमगढ़ से सचिन यादव, वदना रंजन, संतोष कुमार, शालनी सिंह, एन करन, जिले के प्रिन्स मौर्या, हर्ष पटेल, आयुष द्विवेदी, कौशल पाल सहित जनपद व प्रदेश के कई खिलाड़ी व खेल पदाधिकारी मौजूद रहे I
इस प्रदेश स्तरीय वेबिनार कार्यक्रम की मेजबानी फतेहपुर को प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश ओलामिक संघ के महासचिव जी के साथ सभी का धन्यवाद ज्ञापन उत्तर प्रदेश ओलामिक संघ के विशिष्ट सदस्य एवं आयोजक रविकांत मिश्रा ने किया I