ननकू सिंह यादव शिक्षण एवं खेल जन सेवा संस्थान ने मनाया शिक्षक दिवस
ननकू सिंह यादव शिक्षण एवं खेल जन सेवा संस्थान ने मनाया शिक्षक दिवस
कानपुर देहात /ननकू सिंह यादव शिक्षण एवं खेल जन सेवा संस्थान ने जिला स्तरीय शिक्षक दिवस मनाया डॉक्टर राधाकृष्णन सर्वपल्ली की जन्म दिवस के उपलक्ष में मनाया जाने वाला यह शिक्षक दिवस अकबरपुर के सुभाष क्रांति पथ इंटर कॉलेज में मनाया गया इस इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त विशिष्ट अतिथि प्रदीप प्रदीप सिंह चौहान जिला खेल अधिकारी जितेन सिंह गुड्डन पूर्व चेयरमैन अकबरपुर जिला पंचायत सदस्य नीरज सिंह गौड़ समाजसेवी बबलू कटियार समाजसेवी डेरापुर बिरिया से बाबू सिंह यादव ननकू सिंह यादव शिक्षण एवं जन सेवा संस्थान से बलराम सिंह संस्थान की संरक्षक और करोना योद्धा श्रीमती सरजू देवी यादव पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद तिवारी राम गोविंद यादव प्राचार्य मयंक शेखर महाविद्यालय जगदीश अग्निहोत्री प्रमोद मिश्रा सहित जिले के गणमान्य सदस्य उपस्थित थे इस अवसर पर जिले के रिटायर्ड अध्यापकों सहित वर्तमान समय में सेवारत अध्यापकों का शाल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया रामसेवक यादव बलवीर सिंह यादव प्रदीप कटियार रीना कटियार नीतू कटियार शैलेंद्र पटेल नैन सिंह यादव जगरूप सिंह सुरेंद्र यादव फूल सिंह रामसहाय यादव राम सिंह भदोरिया लल्ला सिंह राजपूत प्रताप नारायण दीक्षित यशपाल सिंह मानसिंह डीके यादव मनोज सिंह राजेश शर्मा रामनरेश देवेंद्र कुमार राजेश कुमार शैलेंद्र सचान पूनम सचान अशोक सिंह राजावत संजय कुमार सचान कृतिका सिंह पूजा सिंह रूबी सचान विजयकांत दीपक राजवीर सहित जिले के प्राथमिक स्तर से लेकर डिग्री कॉलेज तक के अध्यापकों का सम्मान किया गया इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत कानपुर देहात वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन के संरक्षक अनूप सचान जी ने किया तथा ननकू सिंह यादव शिक्षण एवं जन सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार यादव ने अतिथियों का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया दिनेश कुमार यादव कोषाध्यक्ष ने अपने भाषण से सभी का स्वागत किया सुभाष क्रांति पथ के प्रबंधक वह कानपुर देहात किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष जहान सिंह यादव ने सभी उपस्थित अध्यापकों का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया आयोजन सचिव श्रीमती आरती यादव ने प्रमाण पत्र दिए इस अवसर पर मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री सुनील दत्त जी ने शिक्षकों से कहा कि आप अपने कर्तव्य का पालन करें नियमित समय पर विद्यालय पहुंचकर विद्यालय की कार्यवाही यों को प्रारंभ करें क्योंकि आप ही समाज के निर्माता हैं आप के हाथों में देश की बागडोर है और इस बागडोर को मजबूत करना है जिला खेल अधिकारी प्रदीप सिंह चौहान जी ने कहा स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है और आप अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से एक्सरसाइज करें जिससे दिमाग स्वस्थ होगा और आप आगे बढ़ेंगे खेलों में प्रतिभाग ले तथा उन्होंने नई शिक्षा नीति और नई राज्य सरकार की खेल नीति पर व्याख्यान दिया पूर्व चेयरमैन जितेन सिंह गुड्डन ने कहा शिक्षा व माध्यम है जिसके द्वारा हमारी पहचान होती है और हमारी पहचान हमारे देश के बच्चों से है इसलिए बच्चों के भविष्य के साथ कोई समझौता नहीं उन को अच्छी शिक्षा दें तभी शिक्षक दिवस मनाने का तात्पर्य है ननकू सिंह यादव शिक्षण एवं खेल जन सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार यादव ने कहा किस शिक्षक दिवस मनाने का उद्देश्य हमारे देश के भविष्य का निर्माण करना है और हमारा भविष्य आप जैसे सबल मजबूत शिक्षित अध्यापकों के हाथ में है आप राष्ट्र निर्माता हैं आप इस देश के माली हैं आप जैसा चाहेंगे देश बनेगा इसलिए आप संकल्प लें कि देश को मजबूत बनाना है और यह मजबूती आपके संस्थानों में बच्चों के रूप में मौजूद है आयोजन सचिव श्रीमती आरती यादव ने आए हुए सभी अतिथि गणों और अध्यापकों का आभार व्यक्त किया ।