तौसीफ लारी बने जंप रोप फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष
तौसीफ लारी बने जंप रोप फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष , निर्विरोध चुनी गई कार्यकारिणी
चुनाव में हिस्सा लेने के लिए जम्प रोप फेडरेशन ऑफ इंडिया की सीईओ सुनीता जोशी भी जयपुर पहुंची.
जयपुर/ जंप रोप फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव आज जयपुर में निर्विरोध सम्पन्न हुए. जयपुर के के निजी होटल में आयोजित चुनाव में देश के 28 राज्य एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव ने मतदान किया ।
जयपुर: जम्प रोप फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव आज जयपुर में निर्विरोध सम्पन्न हुए. जयपुर के के निजी होटल में आयोजित चुनाव में देश के 28 राज्य एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव ने मतदान किया. निर्विरोध सम्पन्न हुए चुनाव में कांग्रेस के पूर्व विधायक श्रवण कुमार को निर्विरोध चैयरमैन चुना गया तो वहीं तोसीफ लारी को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया. इसके साथ ही पूरी कार्यकारिणी को भी निर्विरोध चुना गया।
चुनाव में हिस्सा लेने के लिए जम्प रोप फेडरेशन ऑफ इंडिया की सीईओ सुनीता जोशी भी जयपुर पहुंची. निर्विरोध सम्पन्न हुए चुनाव के बाद पूरी कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई.फे डरेशन के दिशा निर्देश के बाद जयपुर में इस चुनाव को करवाने का फैसला लिया गया. साथ ही कोरोना गाइड लाइन का भी पालन किया गया. फेडरेशन चैयरमैन श्रवण कुमार ने बताया कि "रोप जम्प खेल को अब अंतर्राष्ट्रीय ख्याति मिल रही है और पूरी कार्यकारिणी के साथ मिलकर देश में इस खेल को आगे बढ़ान ने के प्रयास किए जाएंगे.
साथ ही भारत में इस खेल को बढ़ाने और मान्यता के लिए जल्द ही खेल विभाग के साथ मीटिंग की जाएगी. खेल की विशेषता है कि इस खेल में खिलाड़ी का कोई खर्चा नहीं होने की वजह से इस खेल से ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी जुड़ते हैं. चैयरमैन होने के नाते जिम्मेदारी होगी की जल्द ही इस खेल को ओलम्पिक में शामिल करवाया जाए।