कराटे ओलंपिक से बाहर
Submitted by Sharad Gupta on 4 October 2018 - 8:06pm
![](https://kheljagat.in/sites/kheljagat.in/files/styles/600x/public/field/image/266px-Olympic_flag.svg_.png?itok=PgU_aDqk)
दिल्ली:भारतीय ओलंपिक संघ की लिस्ट से कराटे खेल को बाहर किया गया आगामी 36 नेशनल गेम्स जो 30 मार्च से 14 अप्रैल 2019 को गोवा में आयोजित होंगे नेशनल गेम्स मे कराटे को बाहर करते ही कराटे संघों में खलबली मच गई निर्णय भारतीय ओलंपिक संघ की बैठक में लिया गया बता दें भारतीय ओलंपिक संघ से कराटे खेल को मान्यता रहते हुए कराटे के विभिन्न संगठनों ने ओलंपिक के नाम पर खिलाड़ियों से ठगी का खेल जारी कर रखा था ओलंपिक संघ को खबर लगते ही ओलंपिक ने बड़ा निर्णय लेते हुए कराटे खेल को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
राज्य: