जिला खो - खो संघ की वर्ष 2021 की प्रथम बैठक सम्पन

कानपुर : जिला खो - खो संघ की वर्ष 2021 की प्रथम बैठक दिनाँक 11 जनवरी 2021 को संघ के कार्यालय में सम्पन हुई ।
जिसकी अध्य्क्षता कानपुर जिला खो - खो संघ के सचिव अजय शंकर दीक्षित जी ने की ।
वर्ष 2021 की कार्यप्रणाली पर विशेष चर्चा की गई जिसमे वर्ष में होने वाले खेल आयोजन कोरोना काल के बाद कैसे आयोजित हो इस पर चर्चा की गई ।
मुख्य रूप से 14 जनवरी को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर जिला संघ की और से एक खो - खो मैच का आयोजन बिरसमुंडा विद्यालय में बिरसमुंडा व बून्स क्लब के बालको के बीच होगा ।
जो कि इस वर्ष का कानपुर जिला खो - खो संघ द्वारा आयोजित प्रथम खो खो मैच होगा ।
वर्ष 2021 में जिला संघ द्वारा आयोजित चैंपियनशिप व विद्यालय की खो - खो की प्रतियोगिता इंटरनेशनल खो - खो मेट पर हो सके इसके लिए संघ खो - खो मेट लाने का विशेष और अधिका अधिक प्रयास कर रहा है l
ताकि हमारे शहर के खिलाड़ी भी खो - खो मेट पर खेल कर अंतरराष्ट्रीय और एशियाई खेलो के लिए अपनी तैयारी कर सके और अपना स्थान उत्तर प्रदेश व इंडिया टीम में बना सके ।
जिससे प्रदेश देश और एशिया में कानपुर का नाम रोशन हो ।
इस मौके पर संघ के संयुक्त सचिव विंपिन सोंनकर , ब्रजेश सागर , शिवलाल यादव , रामजी ,
आनन्द कुमार , सुशील प्रजापति आदि मौजूद रहे ।

