पूर्वोत्तर रेल्वे इज्जत नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम में कारखाना क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन
पूर्वोत्तर रेल्वे इज्जत नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम में कारखाना क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन
जिसमें टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच ब्लू पैंथर बनाम रेड रायल चैलेंज के बीच खेला गया l
जिसमें ब्लू पैंथर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और रेड रायल चैलेंज को निर्धारित 15 ओवर में कप्तान जुगल किशोर के 25 रन की बदौलत 6 विकेट खोकर मात्र 83 रन ही बना सकी जवाब में ब्लू पैंथर ने नवीन रावत के ताबड़तोड़ 31 रन की बदोलत 11 ओवर में एक विकेट गवा कर यह लक्ष्य हासिल कर लिया l
रेड रायल चैलेंजर पर 9 विकेट से जीत हासिल की टूर्नामेंट का दूसरे मैच यलो चैलेंजर्स बनाम ओरेंज सुपर किंग्स के बीच खेला गया l
जिसमें ओरेंज सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में मोहन के 31 व संजीव के 20 रन की बदोलत 6 विकेट पर 123 रन बनाए जवाब में यलो चैलेंजर्स ने नाजिश खांन वा राजकुमार की घातक गेंदबाज़ी के आगे 64 रन बना कर ऑलआउट हो गई नाजिश खांन ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से 3 बहुमूल्य विकेट तथा राजकुमार ने 2 विकेट हासिल किए और यलो चैलेंजर्स पर 59 रन की विजय प्राप्त की l
इस अवसर पर कारखाना के सभी अधिकारी मु का प्रबंधक श्री राजेश अवस्थी जी, उ.मु.यां ई. श्री बलवंत सिंह, श्री नवीन शर्मा, ए.डबलू.एम. 1.2.3. रूपक तिवारी, रणधीर सिंह, शिखर दयाल, अकाउंट अधिकारी पवार, डिप्टी.सी.एम.एम. अजीत सिंह* क्रीड़ा सचिव सुहेल अली क्रीड़ा पदाधिकारी शैलेन्द्र शर्मा, मनोज यादव, महफूज़ खान, सोनू, शोएब रज़ा, प्रकाश सिंह, विवेक शर्मा, अभिषेक दिवाकर, मो.कमर, सत्यप्रकाश मिश्रा, मुकेश शर्मा, पंकज कुशवाहा, अमित कुमार,आदि मौजूद रहे।