कारखाना क्रिकेट प्रीमियर लीग
कारखाना क्रिकेट प्रीमियर लीग
दूसरे दिन ब्लू पैंथर और रेड रॉयल ने अपने अपने मैच जीते
बरेली - कारखाना क्रिकेट प्रीमियर लीग के दूसरे दिन का पहला मैच घने कोहरे की वजह से 11:00 बजे से ब्लू पैंथर बनाम ऑरेंज सुपर किंग्स के बीच खेला गया l
जिसमें ब्लू पैंथर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया ऑरेंज सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रयांक पराशर की 50 रनों की बेहतरीन पारी की बदोलत निर्धारित 15 ओवर में 124 रनों का स्कोर खड़ा किया जवाब में ब्लू पैंथर्स ने नवीन रावत के कलात्मक 57 रन और अन्तिम ओवरों में राधे मीना की 25 रनों की ताबड़तोड़ की पारी की बदोलत 8 गेंदें शेष रहते हुए मैच जीत कर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया।
दिन का दूसरे मैच यलो चैलेंजर्स बनाम रेड रायल चैलेंजर्स के बीच खेला गया जिसमें यलो चैलेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मो आरिफ़ के 3,वा ए.डबल्यू एम. शिखर दयाल के 2 महत्वपूर्ण विकेट की की बदोलत निर्धारित 15 ओवर में मात्र 71 रनों पर अपने सभी विकेट गवा दिये l
जवाब में रेड रायल चैलेंजर्स ने लोहरा के 4 छक्कों, 4 चौकों की मदद से 50 रन की ताबड़तोड़ पारी की बदोलत 7.5 ओवर में ही मैच जीत कर अपनी टीम को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश दिलाया जबकि ब्लू पैंथर्स पहले से ही अपने सभी मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है l