राइजिंग स्टार शूटिंग अकादमी के शूटर्स ने झटके 10 मैडल
बरेली/ मेरठ में आयोजित हुई द्वितीय द्रोणाचार्य शूटिंग चैंपियनशिप में बरेली की राइजिंग स्टार शूटिंग अकादमी के 6 शूटर्स ने 10 मैडल पर निशाना लगाया जिसमे 6 गोल्ड 2 सिल्वर और 2 ब्रोंज मैडल है बरेली के शूटर धैर्य बंसल ने 10 मीटर एयर पिस्टल अंडर 12 केटेगरी में शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मैडल प्राप्त किया अकादमी की शूटर दिव्यांशी सिंह और शौर्य सिंह ने अंडर 10 कैटेगरी में क्रमशः एक गोल्ड ओर एक ब्रोंज मैडल प्राप्त किया तथा टीम का गोल्ड भी बरेली को प्राप्त हुुआ।
राइजिंग स्टार शूटिंग अकादमी के शूटर राधेश्याम सिंह राणा ने वेटरन्स केटेगरी में 10 मीटर एयर पिस्टल मैन में एक कांस्य पदक तथा 25 मीटर .22 स्टैण्डर्ड पिस्टल वेटर्न केटेगरी में रजत पदक प्राप्त किया ।
अकादमी से 2 महिला खिलाड़ी, नेहा ने 25 मीटर .22 स्पोर्ट्स पिस्टल वीमेन केटेगरी में एक गोल्ड प्राप्त किया तथा ओवरआल टॉप 8 शूटरों में से चौथे स्थान पर रही, दूसरी चाहत लीन कौर ने 10 मीटर एयर पिस्टल युथ वीमेन कैटेगरी में 11 स्थान प्राप्त किया
इस प्रतियोगिता में उत्तर भारत के 10 राज्यो से करीब 1100 से अधिक शूटर्स ने भाग लिया था ।
अकादमी के शूटर द्वारा मैडल प्राप्त करने की खुशी में विद्या भवन पब्लिक स्कूल के ओनर श्री रवि प्रकाश अग्रवाल, प्रधानाचार्य श्री योहन कुँवर, उप प्रधानाचार्या श्रीमति संयोगिता चौधरी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बहुत बहुत शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया,
सभी खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय राइजिंग स्टार शूटिंग अकादमी के कोच देवव्रत को दिया |
देवव्रत बरेली में सबसे सफल पिस्टल शूटर व कोच है और पिछले 3 वर्षों से लगातार बरेली के बच्चो को कोचिंग दे रहे है इस अकादमी से बच्चो ने पिस्टल स्पर्धा में अच्छा प्रदर्शन किया है
सभी होनहार शूटर फरबरी माह में आयोजित होने वाली 43वी यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगे।