सूर्य नमस्कार संपूर्ण व्यायाम, शशि प्रिया बंसल
बरेली/ राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का पांचवा दिन सरस्वती विद्या मंदिर जगतपुर में मनाया जा रहा है आज का दिन महिला स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जा रहा है छात्रों ने दिन की शुरुआत अपनी कार्यक्रम अधिकारी डॉ अन्नू महाजन डॉ फौजिया खान के नेतृत्व में साफ सफाई के उसके बाद योगाभ्यास के सत्र में शशि प्रिया बंसल योगाचार्य बरेली द्वारा छात्राओं को योगाभ्यास सूर्य नमस्कार, मंडूकासन,पर्वतासन इत्यादि कराया गया रतन गुप्ता ने योगा व सूर्य नमस्कार के फायदों के विषय में विस्तार से समझाया तथा योगा में छात्राएं किस प्रकार अपना कैरियर बना सकती है छात्राओं को विस्तार से समझाया उसके बाद छात्राओं में महिला स्वास्थ्य से संबंधित स्लोगन बनाए जिन्हें बस्ती में ले जाकर बस्ती की महिलाओं व छात्राओं को महिला स्वास्थ्य के लिए जागरूक करेंगी!
बौद्धिक सत्र में कृष्णा गंगवार डॉ सुमिता सिंह मेडिकल ऑफिसर राजश्री मेडिकल इंस्टीट्यूट द्वारा महिला व्यक्तिगत स्वास्थ्य संबंधी व्याख्यान किया जाएगा समस्त कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संध्या सक्सेना के निर्देशन में किया जा रहा है !