कराटे खिलाड़ी हुए सम्मानित
ऋषिकेश/नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा गत दिनों मोदीनगर मेरठ में आयोजित (ऑल इंडिया ट्रेडिशनल सोतोकाई ओपन कराटे चैंपियनशिप) में ऋषिकेश की कंपलीट हेल्थ एंड मार्शल आर्ट एकेडमी के 5 बच्चों द्वारा पदक प्राप्त किए !
जिसमें दो स्वर्ण व तीन कांस्य पदक प्राप्त किए इस अवसर पर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री ललित मोहन मिश्रा ने कहा कि काफी समय से ऋषिकेश की प्रतिभा भारत ही नहीं पूरे विश्व में कराटे के क्षेत्र में ऋषिकेश का नाम रोशन कर रही है जिसमें संस्था के कराटे कोच राजेंद्र गुप्ता का विशेष योगदान है अबकी बार भी जो बच्चे पदक लाए हैं कोच के अथक प्रयासों का ही नतीजा है!
व्यापार सभा भवन के अध्यक्ष मनोज कालड़ा ने कहा कि कठिन परिश्रम वा लगन से ही इस प्रकार के पदक प्राप्त किए जाते हैं जिसमें ऋषिकेश की प्रतिभा जी जान से प्रयास कर पदक प्राप्त कर रहे हैं उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए यथा संभव सहयोग का भी आश्वासन दिया !
कोच राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि खिलाड़ियों की कठिन परिश्रम का फल हमको मिल रहा पदक जीतने वाले खिलाड़ी ।सिद्धार्थ कुमार व कीर्तन भंडारी व कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी शिवम बिष्ट। कार्तिक पाल । अभिषेक नेगी ने पदक जीता सभी ने खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई दी।
इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष महेश सिंगर। बैग एसोसिएशन के अध्यक्ष आशु ढंग। रेडीमेड गारमेंट एसोसिएशन के महामंत्री दिनेश अरोड़ा । आशु अरोड़ा । कपिल आनंद ।अमित कुमार आदि उपस्थित रहे ।