पांच महिला हैंडबॉल खिलाड़ी होंगी सम्मानित
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बरेली एयरपोर्ट से शुरू होगी उड़ान
बरेली /एयरपोर्ट पर ही नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी भारतीय महिला हैंडबॉल टीम की 5 सदस्य को करेंगे सम्मानित
भारतीय महिला हैंडबॉल टीम की 5 सदस्य जिनको सम्मानित किया जाएगा
ज्योति शुक्ला- सदस्य, भारतीय महिला हैंडबाल टीम कार्यरत- भारतीय रेलवे
उपल्बधियां
18वें एशियन गेम्स जकार्ता 2018 प्रतिभाग
17वीं एशियन चैंपियनशिप 2018 प्रतिभाग
13वें साउथ एशियन गेम्स 2019 गोल्ड मेडल बतौर कप्तान
आईएचएफ चैलेंजर ट्रॉफी 2012 गोल्ड मेडल काठमांडू
आईएचएफ ट्रॉफी 2013 उज़्बेकिस्तान
पार्टिली कप- 2013 स्वेडन, प्रतिभाग
मंजुला पाठक- सदस्य, भारतीय महिला हैंडबाल टीम
कार्यरत- भारतीय रेलवे
उपल्बधियां 13वें साउथ एशियन गेम्स, काठमांडू 2019 गोल्ड मेडल 18वें एशियन गेम्स जकार्ता 2018 प्रतिभाग
17वीं एशियाई वीमेन चैंपियनशिप- जापान 2019 प्रतिभाग
3 एशियाई वीमेन क्लब लीग चैंपियनशिप- कज़ाकिस्तान 2018 प्रतिभाग 12वें साउथ एशियाई गेम्स- काठमांडू, नेपाल 2016- गोल्ड मेडल।
इंटरनेशनल वीमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप- पाकिस्तान, सिल्वर मेडल बतौर कप्तान 2017 में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खेल पुरस्कार रानी लक्ष्मी अवॉर्ड देकर नवाज़ा 2017 में हुए विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव में इलेक्शन कमीशन ने अपने स्वीप कार्यक्रम में ब्रॉड अम्बेस्डर बनाया
शिवा ठाकुर, सदस्य, भारतीय महिला हैंडबाल टीम
कार्यरत- सीमा सुरक्षा बल उपल्बधियां 17वीं एशियाई वीमेन चैंपियनशिप- जापान 2018 प्रतिभाग
साउथ एशियाई गेम्स- काठमांडू, नेपाल 2020- गोल्ड मेडल
एशियन गेम्स में मेडल जीतना टारगेट है
दामिनी सागर
सदस्य, भारतीय महिला हैंडबाल टीम
कार्यरत- सीमा सुरक्षा बल उपल्बधियां 38वीं, 39वीं और 40वीं जूनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप- प्रतिभाग-कई मेडल हासिल किए नार्थ ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी हैंडबॉल वीमेन चैंपियनशिप-2015 प्रतिभाग नार्थ ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी हैंडबॉल मेन एंड वीमेन चैंपियनशिप-2017 प्रतिभाग एनसीसी हैंडबॉल राष्ट्रीय गेम्स-2016 प्रतिभाग 39वीं जूनियर स्टेट हैंडबॉल चैंपियनशिप- 2019 प्रतिभाग
निशा रानी
सदस्य, भारतीय महिला हैंडबाल टीम कार्यरत- सीमा सुरक्षा बल उपल्बधियां 38वीं, 39वीं और 40वीं जूनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप- प्रतिभाग-कई मेडल हासिल किए नार्थ ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी हैंडबॉल वीमेन चैंपियनशिप-2015 प्रतिभाग नार्थ ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी हैंडबॉल मेन एंड वीमेन चैंपियनशिप-2017 प्रतिभाग
22वीं वेस्ट ज़ोन हैंडबॉल चैंपियनशिप मेन एंड वीमेन-2018- गोल्ड मेडल
49वीं राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल चैंपियन ट्रॉफी का अनावरण
49वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन बरेली में 17 से 21 मार्च तक किया जाएगा जिसमें 25 राज्य के करीब 600 खिलाड़ी जुटेंगे!
उससे पहले बरेली एयरपोर्ट पर महिला दिवस के मौक़े पर चैंपियन ट्रॉफी का अनावरण किया जाएगा। इस मौक़े पर भारतीय महिला हैंडबॉल टीम की 5 खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
चैंपियन ट्रॉफी का अनावरण केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, उत्तर प्रदेश सरकार के उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के साथ साथ महापौर डॉ उमेश गौतम करेंगे। इस मौक़े पर राष्ट्रीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष और यूपी हैंडबाल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष आनंदेश्वर पांडेय भी मौजूद रहेगे, ट्रॉफी के अनावरण के मौक़े पर भारतीय टीम की पांच महिला खिलाड़ी ज्योति शुक्ला, मंजुला पाठक, शिवा ठाकुर और बरेली की रहने वाली दामिनी सागर और निशा रानी को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया जाएगा।
49वीं राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल चैंपियन का आयोजन आगामी 17 मार्च से 21 मार्च तक किया जाएगा जिसमें देश के 25 राज्य की 32 टीम शामिल होंगी जिसमें भारतीय रेलवे और सीमा सुरक्षा बल की टीम भी शामिल होंगी, प्रतियोगिता में 600 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगी।
इस चैंपियनशिप का आयोजन जिला ओलंपिक संघ और जिला हैंडबॉल संघ के तत्वाधान में किया जाएगा।
चैंपियनशिप का उद्घाटन मैच 17 मार्च को खेला जाएगा वहीं फाइनल 21 मार्च को खेला जाएगा।
अनावरण समारोह में गणमान्य लोगों के साथ साथ ज़िला ओलंपिक संघ के चेयरमैन डॉ विनय खंडेलवाल, अध्यक्ष आशीष गुप्ता, कोषाध्यक्ष डॉ स्वंतत्र कुमार, जिला हैंडबाल संघ के अध्यक्ष डीएन मिश्रा शामिल रहेंगे। अनावरण समारोह का संचालन डॉ स्वंतत्र कुमार करेंगे।