पदक पाने के लिए चलने लगी गोलियां
1 दिन में 1500 शूटर्स में साधा निशाना
लखनऊ/लखनऊ स्थित नादरगंज शूटिंग रेंज में आज यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन के तत्वाधान में 44वी (स्मॉल बोर) स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप की शुरुआत हुई | शूटिंग प्रतियोगिता मैं 50 मीटर राइफल, 50 मीटर पिस्टल, 25 मीटर पिस्टल, 10 मीटर एयर राइफल व एयर पिस्टल रेंज पर लगभग 1500 से अधिक बच्चों ने पदक पर जीत हासिल करने के लिए टारगेट पर जमकर गोलियां बरसाईं|
उत्तर प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन के महासचिव एस सिंह ने बताया की शूटिंग प्रतियोगिता मैं प्रतिभाग करने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों से शूटर्स लखनऊ पहुंच चुके हैं| किसी को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए खाना कैंटीन आदि कई तरह के इंतजाम किए जा चुके हैं|
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता को निष्पक्ष तौर पर संपन्न कराने के लिए नेशनल राइफल एसोसिएशन की पूरी टीम भी आई हुई है जो प्रतिदिन हो रही प्रतियोगिताओं का बारीकी से जांच कर परिणाम घोषित करेंगे|
मीडिया प्रभारी विक्रम राय ने बताया कि आज शूटिंग प्रतियोगिता मैं एयर राइफल व एयर पिस्टल मैं कुल 1150 शूटर, 50 मीटर राइफल में डेढ़ सौ, फ्री पिस्टल मे 100, 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल में व स्पोर्ट्स पिस्टल कुल 100 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया|