भावलखेड़ा टीम ने फाइनल में धमाकेदार एंट्री
भावलखेड़ा के नरमन सक्सेना बने मैन ऑफ दी मैच
शाहजहांपुर/ अजेय फॉर्म को जारी रखते हुए टीम भावलखेड़ा ने टीम बण्डा को बेहद रोमांचक मुकाबले में खेल के सभी विभागों में शिकस्त देकर शान से फाइनल में प्रवेश किया।
नायक यदुनाथ सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम की सेंट्रल पिच पर खेले गए बेसिक टीचर्स क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम भावलखेड़ा ने नरमन की धुआंधार पारी और अनोज, फ़रहान, अफ़ज़ाल, कुणाल, पुनीत व कप्तान सचिन के उपयोगी योगदान की बदौलत निर्धारित 15 ओवर में 121/7 का स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम बण्डा शुरुआत से ही दबाव में दिखाई दी। अफ़ज़ाल, कुणाल, नरमन, पुनीत, अनोज व शिव की किफ़ायती गेंदबाजी के आगे बण्डा के बल्लेबाज एक-एक रन के लिए संघर्ष करते हुए नज़र आए। यद्यपि कप्तान फ़हीम ने एकतरफ़ा संघर्ष करते हुए धुआंधार बल्लेबाजी की तथा मैच को काफ़ी करीबी बना दिया मगर दूसरे छोर से अपेक्षित सहयोग न मिल पाने के कारण अंततः उनका अर्द्धशतक बेकार गया। निर्धारित ओवरों में टीम बण्डा 103/5 पर सीमित हो गई।
इस प्रकार एक इकाई के रूप में खेलते हुए टीम भावलखेड़ा ने 18 रन से यह मैच जीतकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया जहाँ अगले रविवार को उसकी भिड़ंत टीम कटरा के जाँबाज़ों से होगी। आज के मुकाबले में भावलखेड़ा की ओर से नरमन सक्सेना ने शानदार हरफ़नमौला खेल का प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार हासिल किया।