यू0पी0 स्टेट रैंकिंग कैरम टूर्नामेंट 16 से प्रदेश के 60 खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग

वाराणसी, 15, अक्टूबर । डा0 सविता मेमोरियल ग्लोबल एकेडमी ,चुनार मिर्जापुर के सभागार में कल यानी 17 अक्टूबर को प्रातः दस बजे से प्रारम्भ हो रही है ।
इस रैंकिंग टूर्नामेंट में प्रदेश के विभिन्न जिलों से से कुल 60 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं । प्रतियोगिता में प्रथम चार में जगंह बनाने वाले खिलाड़ियों को दिसंबर 21 में वाराणसी में होने वाले फेडरेशन कप तथा प्रथम 6 में स्थान बनाने वाले खिलाड़ियों को मुम्बई में होने वाले सीनियर नेशनल फरवरी 22 में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा ।
दो दिनों तक 12 बोर्डों पर चलने वाली इस एकल नॉकआउट कैरम राज्य प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रदेश के उर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल व अध्यक्षता आल ईन्डिया कैरम फेडरेशन के सीनियर वाईस प्रेसीडेंट तथा उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह करेंगे और संचालन आयोजन सचिव तथा प्रदेश कैरम एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सरदार रणवीर सिंह और मैचों का संचालन चीफ रेफरी श्री एन0के0 जायसवाल, सहायक रमेश कुमार वर्मा, अशोक सिंह, और एस0के0 श्रीवास्तव करेंगे जब कि उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के सचिव और टूर्नामेंट सेक्रेटरी जहीर अहमद मैचो का पर्यवेक्षण करेगे इनके सहित एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी और सम्मानित आगत अतिथि भी लगातार दो दिनों तक प्रतियोगिता स्थल पर मौजूद रहेगे।