बरसों बाद उत्तर प्रदेश खो खो टीम करेगी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग
गाजियाबाद/ 25 नवंबर 2021 को रॉयल किड्स स्कूल R7/ 166 राज नगर गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश कि खो खो सबजूनियर टीम बालक/ बालिका टीमों को चित्र वितरण व किट वितरण कर शुभकामनाएं दी गई ।
बरसों बाद खो-खो उत्तर प्रदेश टीम बनकर राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करने जा रही है बता दे विगत कई वर्षों से खिलाड़ी खो खो की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में आपसी लड़ाई के कारण प्रतिभाग नहीं कर पा रहे थे जिस कारण उत्तर प्रदेश में खो खो खेल असहाय सा महसूस कर रहे थे खिलाड़ियों के हो रहे नुकसान को देखते हुए भारतीय खो-खो संघ ने गाजियाबाद खो-खो एसोसिएशन को जिम्मेदारी दी जिस कारण आज प्रदेश भर के खिलाड़ी आगामी प्रतियोगिताओं मे प्रतिभाग करेंगे ।
भारतीय खो-खो संघ के इस निर्णय से उत्तर प्रदेश खो-खो खिलाड़ियों में उत्साह की लहर निश्चित ही प्रदेश भर के खिलाड़ी खो खो की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करेंगे और प्रदेश का गौरव बढ़ाने के लिए तैयार है।
इस अवसर पर डॉ रिचा सूद राहुल देव गौतम भूपेंद्र सिंह देवेंद्र कुमार सुदर्शन शर्मा शुभम शर्मा आदिल उपस्थित रहे ।
बालक वर्ग टीम में,रोनक मौर्य कप्तान ,प्रिंस गुप्ता उप कप्तान ,देवेश ,श्रीयास ,देव शंकर , सूर्यकांत ,सचिन शर्मा ,चंचल कुमार ,हिमांशु ,रितेश ,आदित्य,शिवम टीम कोच राधेश्याम टीम मैनेजर आदित्य शर्मा ।
बालिका वर्ग में प्रीति निषाद कप्तान, उषा सिंह उप कप्तान ,विजय राय ,प्रिया निषाद ,श्रेया राय , इकरा , खुशी यादव ,अनु सैनी ,पारुल पाल ,अंजली कुमारी ,कीर्ति तोमर, नीतू मेहरा ,टीम कोच मुकशान टीम मैनेजर पल्लवी बनाए गए हैं जो टीम दिनांक 27 नवंबर 2021 से 8 दिसंबर 2021 तक 21वीं सब जूनियर राष्ट्रीय खो-खो चैंपियनशिप में इंदिरा गांधी स्टेडियम नांगल रोड ऊना हिमाचल प्रदेश में उत्तर प्रदेश की तरफ से प्रतिनिधित्व करेगी ।