प्रदेश स्तरीय जूनियर कबड्डी में बरुआसागर से 7 बालिका खिलाड़ियो का चयन
झासी/फिजिकल एडुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन खिलाड़ियो के लिए उम्मीद की किरण बन कर उभर रहा है विगत वर्षों से लगातार खिलाड़ियो की प्रतिभा तरासने का कार्य कर रहा है जिसके परिणाम अब आने लगे है जिला कबड्डी एसोसिएशन झाँसी के द्वारा प्रदेश स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए आर्मी ग्राउंड खुसीपुरा में ट्रायल लिया गया जिसमें फिजिकल एडुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा संचालित स्पोर्ट एंड हैल्थ एकडेमी बरुआसागर से आरती ,दीक्षा अचला नैना किरन पिंकी,प्रियंका का चयन बनारस में होने वाली प्रतियोगिता के लिए हुआ झाँसी जनपद की टीम 5 और 6 दिसंबर को बनारस प्रस्थान करेगी,इनके कोच कमलेश कुशवाहा ने खुसी जाहिर करते हुए कहा कि बरुआसागर टीम आगे भी अच्छा प्रदर्शन करेगी और आगे निरंतर मेहनत जारी रहेगी ।
प्रेम सिंह यादव
सचिव कबड्डी एसोसिएशन झाँसी
बिना साधन संसाधन के ग्रामीण स्तर की प्रतिभाओ को आगे लाने के लिए फिजिकल एडुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन जिस तरह खिलाड़ियो को बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहा है यकीनन आगे भविष्य में राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर यहां की प्रतिभा पूरे देश मे नाम करेगी
राधेश्याम
NIS कबड्डी कोच झांसी
में पहले भी इन खिलाड़ियो को बरुआसागर में मेहनत करते देख चुका हूं और इनकी मेहनत ही इनको उचाईयों पर ले जाएगी अगर इनको जल्द टेक्निकल ट्रेनिंग मिल जाये तो बहुत ही जल्द अपने खेल में और निखार ला सकते है इन सभी खिलाड़ियो में देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा साफ दिखता हैं।