रायबरेली सीनियर महिला खो खो टीम ने जौनपुर में मचाया धमाल गोल्ड मैडल पर कब्जा
रायबरेली/उत्तर प्रदेश एमेच्योर खो-खो संघ की ओर से दिनांक 20से21 दिसंबर 2021 को जनता जनार्दन इंटर कॉलेज मेहंदी जौनपुर में आयोजित सीनियर स्टेट खो खो चैंपियनशिप में रायबरेली की महिला खो खो टीम ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
लीग मैच में झांसी,आजमगढ़ को हारते हुए सेमीफाइनल में स्थानीय टीम जौनपुर को हराते हुए फाइनल में जगह बनाया।फाइनल मैच गाजीपुर से हुआ जहां पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गाजीपुर की टीम को हराते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया स्वर्ण पदक पाने वाली बालिकाएं जनपद रायबरेली के अंतरराष्ट्रीय रेफरी सत्य प्रकाश तिवारी व नवनीत वर्मा की देखरेख में तैयार हुई है।
उनका प्रदर्शन मंत्रमुग्ध कर देने वाला रहा मुख्य अतिथि सहित सभी दर्शकों ने उनके खेल पर खूब तालियां बजाई बालिकाओं के नाम इस प्रकार हैं अनुज्ञा कप्तान,काजल उपकप्तान,पूनम यादव,विनीता,स्वाती, उषा,मुस्कान,पूनम प्रजापति,काजल,जया वर्मा,आयुषी,काजल कश्यप इसके साथ ही साथ बालकों की टीम ने भी झांसी को हराया व सराहनीय प्रदर्शन पर जिला खो-खो संघ के अध्यक्ष उमेश सिकरिया सचिव लक्ष्मीकांत शुक्ल,कोषाध्यक्ष राधेश्याम सिंह, ईश्वरदीन, श्री माता प्रसाद वर्मा,पूर्व मा विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवी शंकर यादव,श्री शिव शरण सिंह आदि ने बधाई दी ।
इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर कई खिलाड़ियों को प्रदेश की टीम हेतु चयनित किया गया जो 26 और 27 दिसंबर को जबलपुर में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगी।