प्रदेशीय ग्रामीण खेल चेतना मेला जौनपुर में
जौनपुर/ युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस व खेल जगत न्यूज़पेपर के स्थापना दिवस के अवसर पर खेल जगत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश व फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेशीय ग्रामीण खेल चेतना मेला का आयोजन जौनपुर के सुजानगंज मे किया जा रहा है।
ग्रामीण खेल चेतना मेला में खो खो,कबड्डी, वालीवाल,दौड़ रस्साकशी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी जिसमें सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी प्रतिभाग कर सकते हैं।
बता दे ग्रामीण खेल चेतना मेला में विभिन्न जनपदों से आने वाले खिलाड़ियों को रहने और खाने की उचित व्यवस्था की जाएगी।
इस ग्रामीण खेल चेतना मेला के संयोजक चंदन त्रिपाठी ने बताया इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण अंचल में छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाना है जिससे वह अपने अपने ग्राम से निकलकर जनपद राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रतिनिधित्व करते हुए अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें।
इस अवसर पर फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के महासचिव पीयूष जैन ने खेल जगत को बताया कि यह प्रदेश का एक अनोखा कार्यक्रम होगा जिसमें एक ही मंच में विभिन्न खेलों का प्रदर्शन देखने को मिलेगा।
इच्छुक प्रतिभागी संपर्क करें 95481 10686 रजिस्ट्रेशन शुल्क मात्र ₹25 प्रति प्रतिभागी।
रहने खाने की व्यवस्था सभी प्रतिभागियों को की जाएगी रजिस्ट्रेशन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।