39 वीं सीनियर राष्ट्रीय रोइंग चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश की किरन देवी को रजत पदक
लखनऊ/पूणे के आर्मी रोइंग नोड (ए0आर0एन0) में चल रही 39 वीं सीनियर राष्ट्रीय रोईंग चैम्पियनशिप में 2000 मी0 महिलाओं की सिंगल स्कल में उत्तर प्रदेश की किरन देवी ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया।
2000 मी0 की रेस में किरन देवी का कड़ा मुकाबला मध्य प्रदेश की अन्तर्राष्ट्रीय स्कलर कुश्प्रीत कौर व महाराष्ट्र की मुरनमाई सालगांवकर के मध्य था।
ज्ञात हो कि कुश्प्रीत कौर व मुरनमाई सालगांवकर हाल में ही पटाया (बैंकॉक) में सम्पन्न एशियन राईंग चैम्पियनशिप में भाग लेकर लौटी है।
1500 मी0 तक कुश्प्रीत, मुरनमाई, किरन देवी नेक टू नेक चलती रहीं। आखिर के 500 मी0 में कुश्प्रीत और किरन देवी के बीच कड़ा मुकाबला हुआ और अंत के 200 मी0 में कुश्प्रीत ने 2 बोट की लीड बना ली।
उत्तर प्रदेश की किरन देवी ने जीतोड़ कोशिश की, जिसके फलस्वरूप 9 मीनट 44.8 सेकेण्ड में 2000 मी0 की दूरी पूरी कर रजत पदक उत्तर प्रदेश के नाम किया। मध्य प्रदेश
की कुश्प्रीत कौर ने 9 मीनट 37.04 सेकेण्ड में यह दूरी पूरी कर स्वर्ण पदक एवं महाराष्ट्र की मूरनमाई सालगांवकर ने 9 मीनट 53.4 सेकेण्ड में रेस पूरी कर कांस्य पदक से संतोष किया।
हरियाणा की अनु ने 10 मीनट 07.6 सेकेण्ड में पूरी कर चौथे स्थान पर रही।
किरन देवी ने कोरोना काल के पूर्व आयोजित 38वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता के इसी इवेंट में कांस्य पदक प्राप्त किया था।