वॉलीबॉल खिलाड़ी मंजू सिंह ने भी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया प्रतियोगिता का शुभारंभ
डॉ शमीम संवाददाता खेल जगत प्रतापगढ़
खेल जगत प्रतापगढ़ / 6 साइड फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रतापगढ़ में किया गया जिसका उद्घाटन मैच की मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी पूनम लता राज ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए और अपना आशीर्वचन , शुभकामनाएं खिलाड़ियों को दिया ।
चार मैच खेले गए जिसमें पहला मैच अजटैक्स एफ सी सुल्तानपुर और नो मर्सी प्रतापगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें नो मर्सी ने सुल्तानपुर को 3-1 से परास्त किया दूसरा मैच अग्रसर स्पोर्टिंग क्लब प्रतापगढ़ और भोलियापुर स्पोटिंग के मध्य खेला गया जिसमें अग्रसर ने 3-0 से भोलियापुर पर विजय प्राप्त की तीसरा मैच रेलवे स्पोर्टिंग क्लब प्रतापगढ़ और दिलशाद स्पोर्टिंग क्लब सुल्तानपुर के मध्य खेला गया जिसमें रेलवे स्पोर्टिंग क्लब ने दिलशाद स्पोर्टिंग क्लब सुल्तानपुर को 2-0 से पराजित किया।
आज का अंतिम और चौथा मैच व्हाइट हाउस भोलियापुर स्पोर्टिंग क्लब और स्पार्टा एफसी प्रतापगढ़ के मध्य खेला गया इस मैच को स्पार्टा स्पोर्टिंग क्लब ने 2-0 से वाइट हाउस भोलियापुर को हराया ।
मैच के मुख्य निर्णायक पप्पू रमेश (जानी) बुद्ध प्रकाश एवं मुकेश विश्वकर्मा रहे।
20 जनवरी 2022 को चारों क्वार्टर फाइनल मैच प्रातः 10:00 बजे से खेला जाएगा ।
इस अवसर पर क्रिकेट कोच आदित्य शुक्ला, दुर्गेश तिवारी ,योगेंद्र, विवेक ,सचिन, सुमित मिश्रा, डीपी सिंह ,सुधीर पांडे ,सोमनाथ यादव, फैजानुल , मुमताज आदि मौजूद रहे यह जानकारी आयोजन सचिव बुद्ध प्रकाश ने दी।