कोटा को राष्ट्रीय कराटे मै 3 नेशनल रेफरी और मिले
कोटा/वर्ल्ड कराटे फेडरेशन से संबद्ध कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन द्वारा अक्टूबर मै में दिल्ली मै आयोजित राष्ट्रीय जज एंड रेफरी परीक्षा परिणाम आया जिसमे कोटा से 3 कोचो ने इस परीक्षा मै प्रतिभागीता कि व (बी ग्रेड कुमिते मै )परीक्षा उत्तीर्ण की यह कोटा के लिए गौरव की बात है, कराते खेल जो की अब एक ओलम्पिक खेल बन चुका है कोटा मै इसकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है क्योंकि यह खेल के साथ साथ आत्म सुरक्षा व फिटनेस मै भी अद्वितीय है।
इस अवसर पर कोटा डिस्ट्रिक्ट कराटे एसोसिएशन सचिव व कोटा मै आधुनिक कराटे के जनक शिहान निमाई हालदार जो पहले से ही ए ग्रेड के नेशनल रेफरी व जज है द्वारा सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट, टाई व बैज देकर सम्मानित किया गया,जो कि कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन द्वारा भेजा गया था,इसके अंतर्गत सेंसई अमृता हलदार , सेंसई वेरेन्द्र सिंह व सेंसई रजनीश राय ने यह उपलब्धि हासिल की ।
इस अवसर पर कोटा अध्यक्ष विकास मेवाड़ा ने तीनों कोचो को बधाई दी व सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।