गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी, गैवीपुर में लगेगा कोविड19 टीकाकरण शविर
गाजीपुर/ छेत्र के गैवीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के मैदान में कोरोना टीकारण का शिविर 25 जनवरी को लगेगा । 12 बजे से आरंभ होने वाली इस शिविर में एकेडमी के ख़िलाड़ियों के साथ ही अड़ोस पड़ोस के गाँव के बच्चों को भी इस शिविर का लाभ मिलेगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ० संजीव सिंह ने बताया कि इस शिविर में 15 से 18 वर्ष आयु के बालक बालिकाओं को कोविड 19 से बचाव हेतु टीकाकरीत किया जाएगा।
गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रबंध निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि इस टीकाकरण का सीधा लाभ अकादमी से जुड़े बॉक्सिंग, कबड्डी और ताईक्वांडो के ख़िलाड़ियों को मिलेगा ।
अमित सिंह ने बताया कि अकादमी के खिलाड़ियों के साथ हमारी टीम ने गैवीपुर, नेवादा, चकियां व सिधरा ग्राम निवासियों को जागरूकता अभियान चलाया व सभी को कोरोना से बचाव व टीकाकरण हेतु जागरूक किया ।
अकादमी की मदर बोर्ड गौतम सेवा फाउंडेशन की प्रमुख श्रीमती उमा सिंह ने बताया कि हमारी संस्था से जुड़े सभी लोग खेल, स्वास्थ्य व सिच्छा के छेत्र में युवाओं को लाभ देने का कार्य कर रहे हैं और आगे भी ऐसे शिविर के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रयास किया जाएगा, ऐसी सेवाओं को प्रदान करने हेतु हमारी संस्था ने एक हेल्प लाइन नम्बर भी जारी किया है, 9415807627 पर कॉल करके कोई भी इस शिविर में टीकाकरण कराने हेतु अपना पंजीकरण करा सकता है , प्रार्थी को सिर्फ अपने आधार कार्ड की छाया प्रति साथ लानी होगी ।