गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी गैवीपुर में कोविड 19 का टीकारण हुवा सम्पन्न

गाजीपुर/ छेत्र के गैवीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में कोविड 19 का टीकारण आयोजित किया गया । गौतम सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में पूर्वनिर्धारित उक्त कार्यक्रम में एकेडमी के ताईक्वांडो, बॉक्सिंग, क्वान की डो, कबड्डी और वुशु ख़िलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ० संजीव सिंह ने बताया कि इस टीकारण शिविर में ख़िलाड़ियों के साथ ही एकेडमी के अड़ोस पड़ोस के गाँव चकियां नेवादा, गैवीपुर, सिधरा, तोगापुर के ग्रामीणों को भी टीकाकरण का लाभ प्रदान किया गया ।
गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रबंध निदेशक अमित कुमार सिंह ने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लोगों के जागरूकता पर प्रसन्नता जाहिर की व सबका आभार ब्यक्त किया ।