लोकतंत्र के पर्व में शत-प्रतिशत करें मतदान, ध्रुव गुप्ता

खेल जगत बदायूं/ युवा मंच संगठन एवं खेल जगत फाउंडेशन के द्वारा 14 फरवरी की पूर्व संध्या पर को अधिक से अधिक मतदान को बढ़ावा देने के लिये ध्रुव देव गुप्ता एवं दिलीप जोशी के नेतृत्व में युवाओं के साथ केक काट कर मतदान करने कराने के शपथ कराई।
इस मौके पर नवनीत गुप्ता शोन्टू एड० दिलीप गुप्ता श्यामपाल सिंह एड अजय सिंह राजीव भारती सचिन सिंह रामबाबू तिवारी के द्वारा सैकड़ो युवाओं को मतदान की शपथ दिला कर अपनी अपनी अपील देते हुई कुछ इस प्रकार शपथ दिलाई की हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी ब्लॉग से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इस अवसर पर विकास पटेल विराज रफ्तार विराज पाठक मोनू पण्डित पंकज कश्यप अभिषेक अंकित यादव विकास विशाल कश्यप लवेश यादव राजा दिवाकर कमल मिश्रा शंकर शाक्य अश्वनी शर्मा वरुण जोशी दीपू अंकित अनुज निखिल कुमार पुष्पेंद्र मिश्रा रमन पटेल शकर मौर्य अश्वनी शर्मा सुमित शर्मा राजा सिंह आदि सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे ।
