कोटा मे हुए जघन्य हत्या पर कराटे ऐसोसिशन ने किया केंडल मार्च
किशोरी के हत्यारे को फांसी की मांग
कोटा/अध्यक्ष विकास मेवाड़ा व सचिव शिहान निमाई हलदार के नेतृत्व में सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई जिसमे "शिहान मार्शल आर्ट स्कूल "व कोटा के सभी अकादमी व क्लब के सभी कराटे खिलाड़ियों ने आक्रोश जताया ।
कोटा में किशोरी के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। फांसी की मांग को लेकर सीएडी चौराहे पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन अध्यक्ष विकास मेवाड़ा व शिहान निमाई हलदार के नेतृत्व में किया गया।
शिहान निमाई ने कहा कि वारदात के तीसरे दिन भी आरोपी का कोई पता नहीं लगा है। लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जगह-जगह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां पर लोगों ने प्रदर्शन कर आरोपी टीचर की गिरफ्तारी की मांग की।
घटना को लेकर रोष जताते हुए कहा कि वारदात कोटा के लिए कलंक है। आरोपी तीन दिन से फरार है। पूरा पुलिस अमला आरोपी के बारे में कोई सुराग नहीं जुटा सका। उन्होंने कहा कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाकर कड़ी से कड़ी सजा मिले। तभी कोटा की बेटी को न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कोटा शहर में बाहर से आने वाले छात्र-छात्राएं भी निजी ट्यूशन में पढ़ने जाते हैं जिनके लिए भी पुलिस की ओर से सुरक्षा के लिए कानून बनाए जाये।
सभी स्कूलों मे मार्शल आर्ट सीखना अनिवार्य हो जिससे की बालिकाएं खुद अपनी सुरक्षा कर सके।